नई दिल्ली, 11 जुलाई 2025 (यूटीएन)। “स्टील मार्केट इन्फो” द्वारा 15 वें इंडियन हाउसवेयर शो का आयोजन 12 जुलाई से 14 जुलाई तक भरत मंडपम (प्रागति मैदान), नई दिल्ली के हॉल नंबर 8 से 11 में किया जा रहा है l इस हाउसवेयर शो का उद्घाटन दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता करेंगी l तीन दिनों तक चलने वाली हाउसवेयर उत्पाद की भारत की सबसे बड़ी बी2 बी प्रदर्शनी “इंडियन हाउसवेयर शो” में 120 से अधिक प्रदर्शक हिस्सा लेंगे एवं देश विदेश से लगभग 10 हजार आयातक एवं व्यापारी विजिट करेंगे l
जिसमें उन्हें बर्तन, होम व किचन एप्लायन्शेस, गिफ्ट, हाउसवयेर, मशीनें, और अन्य कई प्रदर्शित उत्पाद एवं एसेसरीज़ देखने और परखने का मौका मिलेगा। इस बात की जानकारी इस शो के आयोजक एवं स्टील मार्केट इंफो के प्रधान संपादक आर एल चौधरी ने दी। भारत के सबसे बड़े स्टेनलैस स्टील उत्पादक और विश्व के दस बड़े उत्पादकों में से एक जिंदल स्टेनलैस लिमिटेड इस शो के मुख्य सहायक हैं वहीं बलसारा, एस एस प्रीमीयर, अंबिका, कोकोनट, सी एस डब्ल्यू, मिरर, सागा, सांघवी, सौरभ, एस टी आर, ताजमहल, वी आई पी, टी टी के, प्रेस्टीज, मिल्टन, सिग्निरवेयर जैसे प्रसिद्द ब्रांड इस शो में अपने उत्पाद प्रदर्शित करने जा रहे हैं।
भारत सरकार की पीएमएस योजना के तहत एम.एस.एम.ई मंत्रालय ने एम.एस.एम.ई सदस्यों को सब्सिडी प्रदान कर इस शों का समर्थन कर रही है। साथ ही दिल्ली की ट्रेड ऐसासिएशन ,बर्तन व्यपार संघ दिल्ली प्रदेष (रजि.) दिल्ली, डिप्टी गंज स्टेनलेस स्टील युंटेन्सिल्स ट्रेडर्स एसोसिएशन दिल्ली, वजीरपुर बर्तन निर्माता संघ दिल्ली से भी इस शों को पुर्ण सहयोग मिल रहा है। आर एल चौधरी ने कहा कि 12 से 14 जुलाई 2025 तक होने वाले इस शो का स्थल दिल्ली है, जो भारतीय स्टेनलेस स्टील व्यापार में सबसे बड़े शहरों में से एक है। भारत में 6000 से अधिक बड़े और छोटे निर्माता विविध कार्य कर रह हैं, एक अनुमान के अनुसार इस उद्योग में 2 लाख से अधिक व्यापारी जुड़े हुए है।
स्टील मार्केट इंफो के प्रधान संपादक आर एल चौधरी पहले और एकमात्र पूर्व सैनिक हैं जो देश में स्टेनलेस स्टील हाउसवेयर को बढ़ावा देने के लिए पिछले 25 वर्षों से काम कर रहे हैं। “स्टील मार्केट इन्फो देश के स्टेनलैस हाउसवेयर उद्योग एवं व्यापार को समर्पित एक त्रैमासिक पत्रिका है जो वर्ष 1999 से निरंतर निर्माताओं एवं व्यापारियों को जोड़ने तथा विषय सम्बंधित जानकारियों एवं सामयिक लेखों द्वारा एक स्तरीय पत्रिका के रूप में पहचानी जाती है। इस पत्रिका के जहाँ देश के 1073 शहरों व कस्बो से 35,219 पाठक हैं वहीं 150 देशों के 11,667 पाठक भी इस पत्रिका से जुड़े हैं। पत्रिका के प्रधान संपादक आर. एल. चैधरी ने बताया कि स्टेनलैस स्टील उद्योग के प्रचार-प्रसार हेतु इस पत्रिका का निर्माताओं एवं व्यापारियों को निःशुल्क वितरण किया जाता है।
चैधरी ने बताया कि इसी प्रचार-प्रसार की कड़ी में उद्योग को नए आयाम देने और सभी निर्माताओं एवं व्यापारियों को एक छत के नीचे लाने के उद्देश्य से स्टील मार्केट इन्फो वर्ष 2010 से देश के विभिन्न शहरों में एक वार्षिक शो का आयोजन कर रहा है। दिल्ली, मुम्बई, चेन्नई, बेंगलुरु, कोलकाता एवं हैदराबाद जैसे देश के बड़े व्यापारिक केंद्रों में आयोजित किये जाने वाले इस शो में जहाँ अब तक 66 शहरों-कस्बों से 622 एक्ज़िबिटर्स ने अपने उत्पाद प्रदर्शित किये हैं वहीं 1073 शहरों-कस्बों से 20,320 व्यापारियों ने इनमें अब तक विज़िट किया है और अपने व्यापार में अपेक्षानुरूप वृद्धि दर्ज की है। वहीं अगर विदेशी सहभागिता की बात करें तो अब तक 8 देशों से 98 एक्ज़िबिटर्स ने जहां अब तक अपने उत्पाद व्यापारिक मेलों में प्रदर्शित किये हैं।
वहीं 61 देशों के 330 व्यापारियों ने अब तक इन आयोजनों को विज़िट किया और सराहा है। चैधरी ने कहा कि देश से निर्यातको बढ़ावा देने के लिए पत्रिका के वार्षिक अंर्तराष्ट्रीय विशेषांक को विश्व के 10 प्रमुख व्यापार मेलों में वितरित किया जाता है जिससे जहां एक तरफ देश के निर्माताओं को पहचान मिलती है वहीं निर्यात के लिए वृद्धि का मार्ग खुलता है। विशेष रूप से स्टेनलैस हाउसवेयर उद्योग को समर्पित त्रैमासिक पत्रिका एवं शो आयोजक स्टील मार्केट इन्फो देश का अपनी तरह का प्रथम ऐसा प्रकल्प है जो एक पूर्व सैनिक द्वारा संचालित है। पत्रिका के प्रधान संपादक एवं शो के आयोजक आर. एल. चैधरी देश की सेना में अपने 17 वर्ष के उत्कृष्ट योगदान के बाद से ही अपने इस प्रकप्ल्प द्वारा देश के स्टेनलैस हाउसवेयर उद्योग को बढ़ावा देने और इसकी ख्याति विदेशों तक पहुँचाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।
विशेष- संवाददाता, (प्रदीप जैन)।