नई दिल्ली, 08 जुलाई 2025 (यूटीएन)। बिहार चुनाव की हलचल के बीच राहुल गांधी की एक वायरल वीडियो को लेकर देश का सियासी पारा चढ़ा हुआ है। इस वीडियो में राहुल गांधी की तस्वीर को सेनेटरी पैड पर दिखाया गया है, जिससे कांग्रेस भड़क गई है। कांग्रेस इस मामले में कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने राहुल गांधी की सेनेटरी पैड पर तस्वीर वाले वीडियो को फर्जी बताया है। इसे लेकर बीजेपी को आड़े हाथों लिया है और कहा है कि बीजेपी झूठ फैला रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा, राहुल जी के खिलाफ फेक न्यूज वीडियो बनाने वाला कोई रतन रंजन नाम का घटिया आदमी है। बात कॉमेडी तक होती तो उसके जैसे दुमछल्लों से कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन उसके वीडियो से दो चीजें साफ हैं।
यह भाजपा का एजेंडा चलाने, उनके तलवे चाटने वाला और इस देश की आधी आबादी के खिलाफ षड्यंत्र रचने वाला संघी सोच का महा जाहिल आदमी है।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘साड़ी पहन कर कोई महिला की तकलीफ नहीं समझ सकता – बस ऐसी भद्दी, सस्ती महिला विरोधी कॉमेडी ही कर सकता है। और इसको प्रचारित करने वाले वही भाजपाई, संघी – जो औरतों को दोयम दर्जे का नागरिक समझते हैं, खैर, चलो केस झेलो अब।
विशेष- संवाददाता, (प्रदीप जैन)।