नई दिल्ली, 29 अक्टूबर (यूटीएन)। आर्य समाज का ज्ञान प्रकाश पर्व के तहत चार दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय महासम्मेलन दिल्ली में होगा। पीएम नरेंद्र मोदी 31 अक्टूबर को आर्य समाज की 150वीं वर्षगांठ और महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती पर इस वैश्विक आयोजन का शुभारंभ करेंगे। इसमें 30 से ज्यादा देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। इस सम्मेलन के जरिए आर्य समाज अपने भविष्य के कामों का विजन-2075 तैयार करेगा। आर्य समाज आगे के कामों को लेकर वैश्विक रणनीति व रोडमैप बनाएगा, इसमें नए परिवर्तनों के हिसाब से देश-समाज की चुनौतियों से निपटने काम होगा। कार्यक्रम 30 अक्तूबर से 2 नवम्बर 2025 तक दिल्ली के स्वर्ण जयंती पार्क रोहिणी सेक्टर-10 में होगा।
इस कार्यक्रम में दो लाख से ज्यादा लोग शामिल होंगे। ज्ञान ज्योति पर्व के अध्यक्ष एसके आर्य ने कहा कि सम्मेलन में वैदिक प्रवचनों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, प्रदर्शनी, युवा सम्मेलन और महिला सशक्तिकरण सत्रों का आयोजन होगा। विशेष रूप से ग्लोबल आर्य यूथ डायलॉग का आयोजन किया जाएगा, जिसमें युवा पीढ़ी आर्य समाज के भविष्य की दिशा तय करने में अपनी भूमिका निभाएगी। इंटरएक्टिव पवेलियनों में आर्य समाज के शिक्षा, सामाजिक सुधार, नागरिक उत्तरदायित्व और वैश्विक मानवीय सेवा के योगदान को प्रदर्शित किया जाएगा।
*विदेशियों के आने का आगाज*
मंगलवार से दिल्ली में विदेशी प्रतिनिधियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। 29 अक्टूबर को इसके तहत एक अनौपचारिक प्री-प्रोग्राम होगा, जिसमें अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधियों को आर्य समाज की रूपरेखा के तहत कार्यक्रम स्थल पर प्रवेशम् कराया जाएगा। एसके आर्य ने बताया कि मंगलवार को दिल्ली में मॉरीशस, संयुक्त राज्य अमेरिका, सूरीनाम, नीदरलैंड्स, ऑस्ट्रेलिया, केन्या, दक्षिण अफ्रीका और भारतीय उपमहाद्वीप सहित 30 से अधिक देशों के अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधि भी पहुंच गए है।
*अन्तर्राष्ट्रीय आगमन*
यह आयोजन महर्षि दयानंद सरस्वती की वैदिक विचारधारा और सुधारवादी दृष्टि के तहत है। इसमें मॉरीशस के पूर्व राष्ट्रपति धरम गोकहूल, सूरीनाम के पूर्व राष्ट्रपति चान संतोखी, मॉरीशस के कृषि उद्योग मंत्री डॉ. अरविन बूलैल, अबू धाबी के बीएपीएस हिंदू मंदिर के प्रमुख स्वामी ब्रह्मविहारिदास, गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, असम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, वरिष्ठ भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी और अन्य विशिष्ट अतिथि शामिल होंगे। कार्यक्रम में 11111 यज्ञों का आयोजन होगा।
विशेष- संवाददाता, (प्रदीप जैन)।


