Tuesday, October 28, 2025

National

spot_img

झंडेवालान देवी मंदिर:माँ सिद्धिधात्री की पूजा अर्चना के साथ नवरात्र संपन्न

देवी पुराण के अनुसार भगवान शिव ने इनकी कृपा से ही सिद्धियाँ को प्राप्त किया था, इन्ही की अनुकंपा से ही भगवान शिव का आधा शरीर देवी का हुआ और “अर्धनारीश्वर’’ नाम से प्रसिद्ध हुए l

नई दिल्ली, 01 अक्टूबर (यूटीएन)। राजधानी स्थित प्राचीन एवं ऐतिहासिक झण्डेवाला देवी मंदिर मे आज नवरात्र के अंतिम दिन माँ के नवें स्वरूप “माँ सिद्धिदात्री ’’ का श्रृंगार व पूजा अर्चना पूर्ण विधि-विधान के साथ की गई l माँ सिद्धिदात्री कमल पुष्प पर विराजमान अपने साधकों को समस्त सिद्धियाँ प्रदान करने मे समर्थ हैं l देवी पुराण के अनुसार भगवान शिव ने इनकी कृपा से ही सिद्धियाँ को प्राप्त किया था । इन्ही की अनुकंपा से ही भगवान शिव का आधा शरीर देवी का हुआ और “अर्धनारीश्वर’’ नाम से प्रसिद्ध हुए l
नवरात्र का अंतिम दिन महत्वपूर्ण माना जाता है क्योकि आज माँ की उपासना करने से साधारण भक्तों की मनचाही मुरादें भी पूरी होती हैं l उन्हें सुख–समृद्धि प्राप्त होती है l झण्डेवाला देवी मंदिर मे पूरे नौं दिन माँ के नौं स्वरूपों का पूजन किया जाता है और नवरात्र पर्व संपन्न होता है । आज भी सारा दिन भक्त माँ के दर्शन कर अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना करते रहे l
प्रात: 4 बजे व सायं 7 बजे की आरती व अन्य  कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण मंदिर द्वारा मंदिर यूट्यूब चैनल,फेसबुक व वेबसाईट  पर किया गया । अशोक भारद्वाज जी एंड पार्टी द्वारा दोपहर 12.00 बजे से सांय 4.00 बजे तक दुर्गा स्तुति के पाठ का आयोजन मंदिर मे किया
विशेष- संवाददाता, (प्रदीप जैन)।

International

spot_img

झंडेवालान देवी मंदिर:माँ सिद्धिधात्री की पूजा अर्चना के साथ नवरात्र संपन्न

देवी पुराण के अनुसार भगवान शिव ने इनकी कृपा से ही सिद्धियाँ को प्राप्त किया था, इन्ही की अनुकंपा से ही भगवान शिव का आधा शरीर देवी का हुआ और “अर्धनारीश्वर’’ नाम से प्रसिद्ध हुए l

नई दिल्ली, 01 अक्टूबर (यूटीएन)। राजधानी स्थित प्राचीन एवं ऐतिहासिक झण्डेवाला देवी मंदिर मे आज नवरात्र के अंतिम दिन माँ के नवें स्वरूप “माँ सिद्धिदात्री ’’ का श्रृंगार व पूजा अर्चना पूर्ण विधि-विधान के साथ की गई l माँ सिद्धिदात्री कमल पुष्प पर विराजमान अपने साधकों को समस्त सिद्धियाँ प्रदान करने मे समर्थ हैं l देवी पुराण के अनुसार भगवान शिव ने इनकी कृपा से ही सिद्धियाँ को प्राप्त किया था । इन्ही की अनुकंपा से ही भगवान शिव का आधा शरीर देवी का हुआ और “अर्धनारीश्वर’’ नाम से प्रसिद्ध हुए l
नवरात्र का अंतिम दिन महत्वपूर्ण माना जाता है क्योकि आज माँ की उपासना करने से साधारण भक्तों की मनचाही मुरादें भी पूरी होती हैं l उन्हें सुख–समृद्धि प्राप्त होती है l झण्डेवाला देवी मंदिर मे पूरे नौं दिन माँ के नौं स्वरूपों का पूजन किया जाता है और नवरात्र पर्व संपन्न होता है । आज भी सारा दिन भक्त माँ के दर्शन कर अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना करते रहे l
प्रात: 4 बजे व सायं 7 बजे की आरती व अन्य  कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण मंदिर द्वारा मंदिर यूट्यूब चैनल,फेसबुक व वेबसाईट  पर किया गया । अशोक भारद्वाज जी एंड पार्टी द्वारा दोपहर 12.00 बजे से सांय 4.00 बजे तक दुर्गा स्तुति के पाठ का आयोजन मंदिर मे किया
विशेष- संवाददाता, (प्रदीप जैन)।

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES