नई दिल्ली, 25 सितम्बर 2025 (यूटीएन)। विहिप नेता डॉ सुरेंद्र जैन ने भड़काऊ बयान देने वाले विशेष समुदाय के नेताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि संविधान से चलने वाले देश में किसी को भी हिंसा फैलाने या आपत्तिजनक बयानबाजी की इजाजत नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि सौ करोड़ हिंदू सड़कों पर उतर आएं तो क्या होगा, यह सोचने वाली बात है। उन्होंने ‘आई लव मुहम्मद’ जैसे अभियानों को हिंसात्मक करार देते हुए देश में शांति बनाए रखने की अपील की है। डॉ सुरेंद्र जैन ने कहा है कि भड़काऊ बयान देने वाले विशेष समुदाय के नेताओं को आपत्तिजनक बयानबाजी करने से बाज आना चाहिए। उन्होंने कहा कि विशेष समुदाय के सड़कों पर उतरने पर कानून-व्यवस्था खराब होने और भारत में नेपाल जैसी स्थिति बनने की चेतावनी देने वालों को यह याद रखना चाहिए कि यदि सौ करोड़ हिंदू जवाब देने के लिए सड़कों पर उतर जाएगा तो क्या होगा।
उन्होंने कहा कि यह देश संविधान से चलता है, और किसी भी संप्रदाय के किसी भी नेता को आपत्तिजनक बयानबाजी करने से दूरी बरतनी चाहिए। बता दें कि सुरेंद्र जैन का ये बयान ऐसे समय में आया है जब इसके पहले इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने एक प्रेस कॉफ्रेंस करते हुए कहा था कि भारत में विशेष समुदाय की संख्या नेपाल और बांग्लादेश से भी ज्यादा है। यदि वह सड़कों पर उतर गया तो स्थिति खराब हो जाएगी।
*संविधान से चलता है देश*
विहिप नेता ने कहा कि संविधान ने हर धर्म के व्यक्ति को अपने प्रिय देवी-देवता या पैगंबर को प्यार करने की आजादी दी है। उन्होंने कहा कि ईश्वर प्रेम का प्रतीक होता है, लेकिन जिस तरह ‘आई लव मुहम्मद’ कैंपेन चलाकर एक धर्म के नाम पर पूरे देश-दुनिया में हिंसात्मक प्रदर्शन हो रहे हैं, यह स्थिति चिंताजनक और भयावह है। इसकी किसी भी कीमत पर अनुमति नहीं दी जा सकती। उन्होंने कहा कि हिंसात्मक सोच और आपत्तिजनक नारे लगाने की आजादी कोई भी संविधान नहीं देता और इस तरह की बयानबाजी से हर हाल में बचना चाहिए।
*क्या साजिश के तहत हुए प्रदर्शन?*
विहिप नेता ने कहा कि ‘आई लव मुहम्मद’ के नाम पर उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान में हिंसात्मक प्रदर्शन हुए हैं। विहिप नेता ने कहा कि इसके पीछे एक सोची-समझी साजिश हो सकती है। इस तरह हिंसात्मक प्रदर्शन कर भाजपा सरकारों को बदनाम करने की नीयत हो सकती है। उन्होंने कहा कि कोई भी लोकतांत्रिक देश इस तरह के हिंसात्मक प्रदर्शनों को स्वीकार नहीं कर सकता और इन्हें रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।
*घुसपैठियों को बाहर जाना होगा*
डॉ. सुरेंद्र जैन ने कहा कि बिहार में भाजपा लगातार अवैध घुसपैठ का मुद्दा उठा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह से लेकर हर नेता इस मुद्दे की गंभीरता को समझते हुए इस खतरे से लोगों को सतर्क रहने के लिए कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि घुसपैठियों को मतदाता सूची में दाखिल कराने की हर कोशिश नाकाम होगी और ऐसे घुसपैठियों को हर हाल में देश से बाहर जाना होगा।
विशेष- संवाददाता, (प्रदीप जैन)।


