नई दिल्ली, 23 सितम्बर 2025 (यूटीएन)। आखिर विश्व हिन्दू परिषद व साधू-संतों कड़े विरोध के आगे झुकना ही पड़ा अंत में लव कुश रामलीला समिति ने अभिनेता पूनम पांडेय को मंदोदरी की भूमिका में लेने का फैसला वापस ले लिया है। समिति के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने कहा कि उनका मकसद केवल समाज को सकारात्मक संदेश देना है और किसी विवाद में पड़ना नहीं। यह फैसला उस वक्त आया है जब पूनम पांडे मंदोदरी के किरदार के लिए तैयारियां शुरू कर दी थीं. इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दी थी. वहीं दूसरी ओर भाजपा और विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने मंदोदरी के लिए पूनम पांडे को बदलने की मांग की है. सोशल मीडिया पर खबर वायरल होने के बाद यह विवाद शुरू हुआ है. दिल्ली भाजपा मीडिया सेल के प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर, जो लव कुश रामलीला समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भी हैं, ने शनिवार को आयोजकों को पत्र लिखकर पूनम पांडे को हटाने का अनुरोध किया.

इससे पहले, विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सचिव सुरेंद्र गुप्ता ने 22 सितंबर से शुरू होने वाली रामलीला में पूनम पांडे की ओर से मंदोदरी का किरदार निभाने पर आपत्ति जताई थी. कपूर ने अपने पत्र में कहा कि लव कुश रामलीला अपनी अनूठी प्रस्तुति के लिए दिल्ली और देश भर में व्यापक रूप से जानी जाती है और बड़ी संख्या में लोगों, खासकर युवाओं को आकर्षित करती है. उन्होंने आयोजकों से इस आयोजन को पूनम पांडे से दूर रखने का आग्रह किया. भाजपा नेता ने कहा, ” पूनम पांडे न सिर्फ सालों से पर्दे से दूर हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों और वीडियो को लेकर विवादों के लिए भी जानी जाती हैं.” लव कुश रामलीला समिति के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया कि पूनम पांडे की भूमिका 29-30 सितंबर को निर्धारित थी. जिसके चलते अब पूनम पांडे को मंदोदरी के रोल के लिए हटा दिया है.
*कमेटी ने पूनम पांडे को लिखा पत्र*
लव कुश रामलीला कमेटी ने पूनम पांडे को पत्र लिखकर कहा, ”महोदया, लव कुश रामलीला कमेटी की ओर से आपका धन्यवाद कि आपने हमारे निमंत्रण को स्वीकार करते हुए मंदोदरी की भूमिका निभाने की सहमति दी. हम आपके उत्साह व सहयोग की भावना का आदर करते हैं. लेकिन, आपकी सहमति के बाद हमें समाज के कई वर्गों से अलग-अलग प्रकार की प्रतिक्रियाएं मिली.” जिसके बाद हमें यह निर्णय लेना पड़ा।

*श्रीराम के संदेश को सही तरीके से पहुंचाना हमारा मकसद*
कमेटी ने आगे कहा, ”हमारी कमेटी का उद्देश्य भगवान श्री राम के आदर्शों और उनके संदेश को समाज तक सही और सम्मानजनक तरीके से पहुंचाना है. यदि कोई परिस्थिति इस उद्देश्य को प्रभावित करती दिखाई दे, तो उस पर ध्यान देना हमारा कर्तव्य बनता है.
*आपके प्रति कमेटी का सम्मान और स्नेह पहले जैसा ही है*
रामलीला कमेटी ने ये भी कहा, ”इस पर कमेटी ने विचार विमर्श करने बाद यह निर्णय लिया है कि इस वर्ष मंदोदरी की भूमिका किसी अन्य कलाकार द्वारा करवाई जाए. यह निर्णय केवल मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए लिया गया है. आपके प्रति कमेटी का सम्मान और स्नेह पहले जैसा ही है और इसमें कोई कमी नहीं है. हम आपके उज्जवल भविष्य और निरंतर सफलता की हार्दिक शुभकामनाएं देते है.
*रामलीला कमेटी के निर्णय पर विरोधियों की प्रतिक्रिया*
विश्व हिन्दू परिषद, दिल्ली ने लव कुश रामलीला समिति के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा है कि विश्व हिन्दू परिषद, इंद्रप्रस्थ(दिल्ली) प्रांत, लव कुश रामलीला समिति द्वारा लिए गए उस निर्णय का हृदय से स्वागत करता है जिसमें उन्होंने समाज एवं पूजनीय संतजनों की भावनाओं का सम्मान करते हुए इस वर्ष रामलीला मंचन में सुश्री पूनम पांडे को आमंत्रित न करने का निर्णय लिया है। विहिप के प्रांत मंत्री सुरेंद्र गुप्ता ने कहा कि समिति का यह निर्णय समाज की सांस्कृतिक मर्यादा एवं धार्मिक परंपराओं की रक्षा की दिशा में एक सराहनीय एवं अनुकरणीय कदम है। धर्म सदा मर्यादा का संरक्षण करता आया है, और यह सर्वमान्य सत्य है कि अश्लीलता सदैव मर्यादा का उल्लंघन करती है।
अतः मर्यादा के मंच पर अश्लीलता को स्थान देना उचित नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि लव कुश रामलीला और भी अधिक सफल, भव्य एवं जनमानस को प्रेरित करने वाली होगी। वहीं दिल्ली भाजपा के मिडिया प्रभारी एवं लवकुश रामलीला कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि लव कुश रामलीला कमेटी ने पूनम पांडे को मंदोदरी की भूमिका से हटा कर धर्मिक जगत एवं सामान्य समाज की भावनाओं का सम्मान किया है । उन्होंने कहा कि लव कुश रामलीला दिल्ली की एक अग्रणीय रामलीला है जिसके द्वारा रामलीला मंचन से टेक्नोलॉजी को जोड़ने के बाद से रामलीला से युवाओं का जुड़ाव बढ़ा है दिल्ली के लाल किला मैदान की चर्चित लव कुश रामलीला कमेटी द्वारा सोशल नेटवर्किंग साइट पर चर्चित तारिका सुश्री पूनम पांडे को रामलीला में मंदोदरी की भूमिका देने की घोषणा बाद से दिल्ली के धर्म जगत के साथ ही समाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त था।
उल्लेखनीय है कि गत सप्ताह दिल्ली भाजपा के मीडिया प्रमुख एवं प्रवक्ता और लव कुश रामलीला के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री प्रवीण शंकर कपूर ने लव कुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार एवं महामंत्री सुभाष गोयल को पत्र लिखकर समाज की ओर से विरोध दर्ज करवा कर सुश्री पूनम पांडे को मंदोदरी की भूमिका ना देने की मांग की थी। कपूर ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि आज लव कुश रामलीला कमेटी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर समाज की भावनाओं का सम्मान करते हुए सुश्री पूनम पांडे को रामलीला में मंदोदरी की भूमिका ना देने के निर्णय की घोषणा की। प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है की लव कुश रामलीला कमेटी ने पूनम पांडे को मंदोदरी की भूमिका से हटा कर धर्मिक जगत एवं सामान्य समाज की धार्मिक भावनाओं का सम्मान किया है। दिल्ली भाजपा प्रवक्ता ने कहा है की लव कुश रामलीला दिल्ली की एक अग्रणीय रामलीला है जिसके द्वारा रामलीला मंचन से टेक्नोलॉजी को जोड़ने के बाद से रामलीला से युवाओं का जुड़ाव बढ़ा है जिसके लिए रामलीला कमेटी साधुवाद की पात्र है।
*आपसी फूट के भी आसार*
वहीं लवकुश रामलीला कमेटी के सूत्रों ने बताया कि विश्व हिन्दू परिषद,संत समाज व भाजपा के विरोध के अलावा कमेटी के कुछ वरिष्ठ पदाधिकारी व सदस्य भी इसके विरोध में थे। सूत्रों के अनुसार लवकुश रामलीला कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रवीण शंकर कपूर तो खुल कर मैदान में आ ही गए थे वे तो पहले दिन से ही पूनम पांडे को मंदोदरी बनाने के निर्णय का विरोध कर रहे थे। इसके अलावा अन्य पदाधिकारी व सदस्य भी दबे स्वर में इस निर्णय का विरोध कर रहे थे। इसके अलावा रामलीला महासंघ जिसका नेतृत्व भी लवकुश रामलीला के अध्यक्ष अर्जुन कुमार करते हैं वहां भी विरोध के स्वर सुनाई दे रहे थे। महासंघ से जुड़ी कुछ रामलीला कमेटियों ने भी पूनम पांडे को मंदोदरी बनाने का विरोध किया था।
अब मंदोदरी का किरदार कौन निभाएगा इसका जबाब देते हुए अर्जुन कुमार ने कहा कि हम अच्छा काम करते हैं ताकि समाज को सकारात्मक संदेश मिले। अगर समाज इसे स्वीकार नहीं करना चाहता, तो हम ऐसा नहीं करेंगे। एक-दो दिन में हम मंदोदरी की भूमिका निभाने वाले कलाकार का नाम तय करेंगे। कई कलाकारों ने इसमें रुचि दिखाई है, उन्हीं में से किसी को चुना जाएगा। जल्द नए कलाकार की घोषणा अर्जुन कुमार ने स्पष्ट किया कि समिति समाज की भावनाओं का सम्मान करते हुए निर्णय ले रही है और जल्द ही नए कलाकार का नाम घोषित किया जाएगा।
विशेष- संवाददाता, (प्रदीप जैन)।