Tuesday, October 7, 2025

National

spot_img

लवकुश रामलीला: पूनम पांडे नजर आएंगी मंदोदरी के किरदार में

रामलीला का मंचन 22 सितम्बर से 3 अक्टूबर तक फिल्म, टीवी और स्टेज के साथ-साथ एनएसडी के कलाकारों तथा पारंपरिक कलाकारों द्वारा उन्नत तकनीक के माध्यम से किया जाएगा।

नई दिल्ली, 19 सितम्बर 2025 (यूटीएन)। शताब्दी वर्ष में प्रवेश कर रही देश की सबसे लोकप्रिय लव कुश रामलीला इस वर्ष खास होने जा रही है। वालीवुड की चर्चित अदाकारा पूनम पांडे महाबली रावण की पत्नी मंदोदरी का दमदार किरदार निभाएंगी। लव कुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया कि जब हमने इस भूमिका के लिए पूनम पांडे से संपर्क किया तो उन्होंने तुरंत हामी भर दी। उन्होंने कहा कि यह उनके जीवन का सपना है जो प्रभु श्रीराम की कृपा से पूरा हुआ है। लाइव मंचन में हजारों दर्शकों के सामने मंदोदरी को साकार करना चुनौतीपूर्ण है, इसलिए वह अभी से गहन रिहर्सल कर रही हैं। पूनम पांडे ने कर्मा द जर्नी, जीएसटी: गलती से सिर्फ़, जैसी फिल्मों और टीवी धारावाहिक सीआईडी में अपनी पहचान बनाई है। मंच पर वह प्रसिद्ध अभिनेता आर्य बब्बर के साथ नज़र आएंगी, जो इस वर्ष रावण की भूमिका निभा रहे हैं। लवकुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार के अनुसार लवकुश रामलीला कमेटी ने रामलीला मंचन से जुड़ी सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है।
रामलीला का मंचन 22 सितम्बर से 3 अक्टूबर तक फिल्म, टीवी और स्टेज के साथ-साथ एनएसडी के कलाकारों तथा पारंपरिक कलाकारों द्वारा उन्नत तकनीक के माध्यम से किया जाएगा। मुंबई के अनुभवी तकनीशियनों की टीम को कंप्यूटर ग्राफिक कलाकारों और डिज़ाइनरों के साथ मिलकर इस बार की लीला को और भी भव्य एवं आकर्षक बनाया है। लीला मंचन के दौरान सभी गीतों को नए रूप में पुनः रिकॉर्ड किया गया है, जिनमें कई प्रसिद्ध गायक और संगीतकार शामिल हैं। उन्होंने बताया कि लीला में महर्षि वाल्मीकि जी और गोस्वामी तुलसीदास जी के रामचरित वर्णनों को विशेष रूप से प्रदर्शित किया जाएगा ताकि दर्शकों को रामकथा का सम्पूर्ण और सजीव अनुभव मिल सके। आधुनिक समय के अनुरूप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) तकनीक की भी इस बार लीला मंचन के दौरान बड़ी भूमिका रहेगी।
*सोमनाथ मंदिर के मंच पर होगी लीला*
इस बर्ष लीला मंचन के लिए बने सोमनाथ मंदिर के भव्य सेट का निर्माण पिछले 3 महीने से मथुरा बनारस राजस्थान और गुजरात के अनुभवी कुशल कारीगरों की टीम ने 150 फुट लंबे 45 फुट ऊंचे इस तीन मंजिला सेट को तैयार किया लीला मंचन के दौरान सोमनाथ मंदिर का यह भव्य सेट करीब सवा लाख एलईडी लाइट की रंगीन रोशनी में दूर से ऐसा अलौकिक दृश्य प्रस्तुत पेश करेगा जो दर्शको को अपनी और आकृषित करेगा । विशेष रूप से गुजरात से आये कलाकारों की एक टीम मंदिर के इस सेट में बने गुंबदों की नक्काशी करने के साथ ही सेट के कुछ हिस्से को सोने के पानी से अद्भुतीय रूप दिया। अर्जुन कुमार ने बताया कि इसी सेट पे केवट जी का श्री राम, लक्ष्मण, सीता का नाव से नदी पार कराने सीन में पूरा मंच विसुअल इफ़ेक्ट के जरिये पानी – पानी जैसा दिखेगा जिस पर नाव चलते हुए दिखाई देगी।  जंगल के दृश्यों में राम भक्तो को महसूस होगा की वह खुद पशु पक्षी, प्रकृति के बीच बैठे हुए है।
चिड़िया चहकेगी शेर दहाड़ रहे होंगे, मोर नाच रहे होंगे लीला ग्राउंड में बैठे दर्शको को ऐसा प्रतीत होगा कि वह सोमनाथ मंदिर के प्रांगण में बैठकर प्रभु श्री राम की लीला देख रहे है इस तीन मंजिला सोमनाथ मंदिर की सबसे ऊपरी मंजिल आकाशीय दृश्य प्रस्तुत किया जाएगा जहां आकाश में विराजमान देवगण लीला मंचन के दौरान पुष्प वर्षा करेंगे। राम भक्तो के बीच आकाश में नज़र आएंगे भूत भूतनी, पिशाच भी युद्ध के दृश्यों के दौरान 70 फुट की हाइट पे भूत-प्रेत, पिशाच-राक्षस डरावनी आवाज़ों के साथ दिखेंगे इन दृश्यों को और असरदार तरीके से पेश करने के लिए 8-ट्रैक साउंड डिजिटल डॉल्बी साउंड का प्रयोग किया गया है मंदिर के सेट के चारों और जय श्री राम की लाल रंग की पताकाएं इस की दिव्यता की और बढ़ाएगी। इससे पूर्व लीला कमेटी बाबा विश्वनाथ मंदिर, अयोध्या के श्री राम मंदिर सहित कई अन्य सेट पर लीला मंचन कर चुकी है।
*अस्त्र-शस्त्र, मुकुट, यूनीक ज्यूलरी*
लीला के किरदारों के लिए हल्के एवं यूनिक मुकुट, ज्वैलरी, गदा, तलवार, चन्द्रहास, धनुष तीर आदि भी विशेष तौर मुंबई के अनुभवी कारीगरों द्वारा तैयार करवाये जो रहे है। जिससे की लीला कलाकारों को इनका प्रयोग करने में कोई असुविधा ना हो और लालकिला मैदान में बैठे हजारों दर्शको को ज्यूलरी, अस्त्र-शस्त्र दूर से चमकते हुए नजर आयेंगे।
*अभिनेता आर्य बब्बर और पूनम पांडे एक साथ दिखाई देंगे*
वालीवुड अभिनेता आर्य बब्बर जहां रावण के किरदार में दिखेंगे तो वहीं बहुचर्चित अभिनेत्री पूनम पांडे उनकी पत्नी मंदोदरी का किरदार निभाएंगी। आर्य बब्बर ने अपनी प्रतिभा और मेहनत से इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाई है। उन्होंने करियर की शुरुआत फिल्म अब के बरस से की और इसके बाद गुरु (जिग्नेश), जेल (कबीर मलिक), चॉक एंड डस्टर (एड्डी) जैसी फिल्मों में दमदार किरदार निभाए।  
वहीं बहुचर्चित अदाकारा पूनम पांडे महाबली रावण की पत्नी मंदोदरी का दमदार किरदार निभाएंगी।
अर्जुन कुमार ने बताया कि इस भूमिका के लिए पूनम पांडे से संपर्क किया तो उन्होंने तुरंत हामी भर दी। उन्होंने कहा कि यह उनके जीवन का सपना है जो प्रभु श्रीराम की कृपा से पूरा हुआ है। लाइव मंचन में हजारों दर्शकों के सामने मंदोदरी को साकार करना चुनौतीपूर्ण है।मंच पर वह प्रसिद्ध अभिनेता आर्य बब्बर के साथ नज़र आएंगी।
*पूनम पांडे पर विहिप ने जताई आपत्ति*
अभिनेत्री पूनम पांडे पर विवाद की स्थिति बनती नजर आ रही है. विश्व हिंदू परिषद ने इस फैसले पर सवाल खड़े किए हैं. दरअसल विहिप ने पूनम पांडे को मंदोदरी का किरदार देने पर आपत्ति जताई है. वहीं आयोजनकर्ताओं का कहना है कि मंदोदरी की भूमिका अभिनेत्री पूनम पांडे ही निभाएंगी. विहिप दिल्ली के प्रांत मंत्री, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता ने लव कुश रामलीला समिति को एक औपचारिक पत्र भेजकर इस निर्णय पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया है.
*विहिप ने किस बात पर जताई आपत्ति?*
पत्र में विहिप के सुरेंद्र गुप्ता ने इस बात पर जोर दिया कि रामलीला केवल एक नाट्य-प्रस्तुति नहीं, बल्कि भारतीय समाज और संस्कारों का एक जीवंत हिस्सा है. संगठन ने यूनेस्को द्वारा रामलीला को दिए गए सांस्कृतिक महत्व का भी उल्लेख किया, जो इसे एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त पारंपरिक प्रदर्शन के रूप में पहचाना जाता है. सुरेन्द्र कुमार गुप्ता ने कहा, “हमारा उद्देश्य किसी कलाकार का व्यक्तिगत विरोध करना नहीं है, बल्कि रामायण जैसे पवित्र ग्रंथों से जुड़े सार्वजनिक आयोजनों की सांस्कृतिक वैधता और श्रद्धालुओं के विश्वास की रक्षा करना है.
उन्होंने आगे कहा कि रामलीला का प्राथमिक उद्देश्य धर्म, नैतिकता और संस्कारों को बढ़ावा देना है, और हर निर्णय इसी भावना को प्रतिबिंबित करना चाहिए. पत्र में यह भी लिखा है कि विश्व हिंदू परिषद को उम्मीद है कि लव कुश रामलीला समिति इस मामले की गंभीरता को समझेगी और एक सम्मानजनक समाधान निकालेगी. इस बाबत लवकुश रामलीला कमेटी के प्रेसिडेंट अर्जुन कुमार बताते हैं कि पूनम पांडे एक मशहूर अभिनेत्री हैं और वह ब्राह्मण भी हैं, अगर वह मंदोदरी के किरदार में रावण को सत्य का मार्ग दिखाएंगी तो इसमें आपत्ति की कोई बात नहीं है.
*विश्व हिन्दू परिषद की चिट्ठी में लिखा*
सांस्कृतिक और नैतिक संवेदनशीलता- संगठन का आग्रह है कि रामायण-आधारित प्रस्तुतियों में पात्रों का चुनाव केवल अभिनय क्षमता पर नहीं, बल्कि सांस्कृतिक उपयुक्तता और श्रद्धालुओं की भावनाओं को ध्यान में रखकर किया जाना चाहिए.’मंदोदरी’ चरित्र का महत्व-‘मंदोदरी’ का चरित्र गुण, मर्यादा, संयम और आदर्श पतिव्रता के गुणों का प्रतीक माना जाता है. इसलिए, इस भूमिका को निभाने वाले कलाकार का चयन इन आदर्शों को ध्यान में रखकर होना चाहिए. सार्वजनिक छवि पर चिंता-पत्र में कहा गया है कि श्रीमती पूनम पांडे की सार्वजनिक छवि और अतीत में हुए विवादों के कारण श्रद्धालुओं में असमंजस या आक्रोश की भावना उत्पन्न हो सकती है.वैकल्पिक सुझाव-विहिप ने समिति को सुझाव दिया है कि वे इस निर्णय पर पुनर्विचार करें और मंदोदरी की भूमिका के लिए किसी ऐसी अभिनेत्री का चयन करें जिनकी पारंपरिक नाट्य पृष्ठभूमि हो या जिनका सार्वजनिक रिकॉर्ड सांस्कृतिक अपेक्षाओं के अनुरूप हो.
*मंच पर राजनेता, अभिनेता*
गत वर्षों में देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, माननीय प्रतिभा देवी सिंह पाटिल।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने लीला स्थल पर लीला का अवलोकन किया और कमेटी का मार्ग दर्शन किया। अमित शाह गृहमंत्री, राजनाथ सिंह रक्षामंत्री, अनेक केंद्रीय मंत्री, राज्यमंत्री, उपराज्यपाल व फ़िल्मी कलाकारों द्वारा लीला का अवलोकन किया। हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी राष्ट्रपति, उप-राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, केंद्रीय मंत्रियों, न्यायमूर्ति, दिल्ली के उपराज्यपाल, सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, राज्यपाल आदि को सपरिवार लीला अवलोकन के लिए आमंत्रित किया गया है।
*मंत्री, सांसद, विधायक करेंगे अभिनय*
गतवर्षों में अनेक केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, फग्गन सिंह कुलस्ते, विजय सांपला, अश्विनी कुमार चौबे, सांसद मनोज तिवारी, रवि किशन, विधायक विजेंद्र गुप्ता, विजय जोली तथा आप नेता बृजेश गोयल सहित अनेक क्रिकेटरों और खिलाड़ियों ने भी लीला में विभिन्न किरदारों का अभिनय किया। उनके अभिनय की लीला स्थल पर मौजूद रामभक्तों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस वर्ष भी अनेक केंद्रीय मंत्री अपना किरदार निभाएंगे।
*लीला मंच पर होगे लोकप्रिय फिल्म स्टार्स*
लव कुश रामलीला में पिछले वर्षों में अनेक फिल्म स्टार कंगना रनौत, साउथ के सुपर स्टार प्रभास, अजय देवगन, करीना कपूर, रोहित शेट्ठी, अक्षय कुमार, विवेक ओबराय, जान अब्राहम, भूमि पेडनेकर, परिनीति चौपड़ा, अर्जुन कपूर, गोविन्दा, हेमा मालिनी, जयाप्रदा, असरानी, मुकेश रिषि ने आकर प्रभु श्री राम से आशीर्वाद लिया और रामभक्तो को सम्बोधित किया इस वर्ष भी अनेक नामचीन फिल्म स्टार और राजनेता अवलोकन व पूजा-अर्चना करने पधारेंगे।
*भारतीय सेना के शौर्य और सम्मान मे लीला के निमंत्रण पत्र*
इस वर्ष लीला के निमंत्रण पत्र ऑपरेशन सिन्दूर और भारतीय सेनाओ के साहस और पराक्रम को समर्पित किए गए है निमंत्रण पत्रों पे जल सेना, थल सेना, और वायु सेना, के चित्र को प्रमुखता से दर्शाया गया है। अंतर्राष्ट्रीय रामलीला महोत्सव एसोसिएशन के सहयोग से दिल्ली-एनसीआर के छात्र-छात्राओं द्वारा नृत्य-नाटिका के माध्यम से देवकीनंदन का मंचन 21 सितम्बर को किया गया है। लाल किला मैदान में आयोजित लव कुश रामलीला का भव्य मंचन 22 सितम्बर से 3 अक्टूबर तक होगा, जबकि 2 अक्टूबर को दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा।
विशेष- संवाददाता, (प्रदीप जैन)।

International

spot_img

लवकुश रामलीला: पूनम पांडे नजर आएंगी मंदोदरी के किरदार में

रामलीला का मंचन 22 सितम्बर से 3 अक्टूबर तक फिल्म, टीवी और स्टेज के साथ-साथ एनएसडी के कलाकारों तथा पारंपरिक कलाकारों द्वारा उन्नत तकनीक के माध्यम से किया जाएगा।

नई दिल्ली, 19 सितम्बर 2025 (यूटीएन)। शताब्दी वर्ष में प्रवेश कर रही देश की सबसे लोकप्रिय लव कुश रामलीला इस वर्ष खास होने जा रही है। वालीवुड की चर्चित अदाकारा पूनम पांडे महाबली रावण की पत्नी मंदोदरी का दमदार किरदार निभाएंगी। लव कुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया कि जब हमने इस भूमिका के लिए पूनम पांडे से संपर्क किया तो उन्होंने तुरंत हामी भर दी। उन्होंने कहा कि यह उनके जीवन का सपना है जो प्रभु श्रीराम की कृपा से पूरा हुआ है। लाइव मंचन में हजारों दर्शकों के सामने मंदोदरी को साकार करना चुनौतीपूर्ण है, इसलिए वह अभी से गहन रिहर्सल कर रही हैं। पूनम पांडे ने कर्मा द जर्नी, जीएसटी: गलती से सिर्फ़, जैसी फिल्मों और टीवी धारावाहिक सीआईडी में अपनी पहचान बनाई है। मंच पर वह प्रसिद्ध अभिनेता आर्य बब्बर के साथ नज़र आएंगी, जो इस वर्ष रावण की भूमिका निभा रहे हैं। लवकुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार के अनुसार लवकुश रामलीला कमेटी ने रामलीला मंचन से जुड़ी सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है।
रामलीला का मंचन 22 सितम्बर से 3 अक्टूबर तक फिल्म, टीवी और स्टेज के साथ-साथ एनएसडी के कलाकारों तथा पारंपरिक कलाकारों द्वारा उन्नत तकनीक के माध्यम से किया जाएगा। मुंबई के अनुभवी तकनीशियनों की टीम को कंप्यूटर ग्राफिक कलाकारों और डिज़ाइनरों के साथ मिलकर इस बार की लीला को और भी भव्य एवं आकर्षक बनाया है। लीला मंचन के दौरान सभी गीतों को नए रूप में पुनः रिकॉर्ड किया गया है, जिनमें कई प्रसिद्ध गायक और संगीतकार शामिल हैं। उन्होंने बताया कि लीला में महर्षि वाल्मीकि जी और गोस्वामी तुलसीदास जी के रामचरित वर्णनों को विशेष रूप से प्रदर्शित किया जाएगा ताकि दर्शकों को रामकथा का सम्पूर्ण और सजीव अनुभव मिल सके। आधुनिक समय के अनुरूप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) तकनीक की भी इस बार लीला मंचन के दौरान बड़ी भूमिका रहेगी।
*सोमनाथ मंदिर के मंच पर होगी लीला*
इस बर्ष लीला मंचन के लिए बने सोमनाथ मंदिर के भव्य सेट का निर्माण पिछले 3 महीने से मथुरा बनारस राजस्थान और गुजरात के अनुभवी कुशल कारीगरों की टीम ने 150 फुट लंबे 45 फुट ऊंचे इस तीन मंजिला सेट को तैयार किया लीला मंचन के दौरान सोमनाथ मंदिर का यह भव्य सेट करीब सवा लाख एलईडी लाइट की रंगीन रोशनी में दूर से ऐसा अलौकिक दृश्य प्रस्तुत पेश करेगा जो दर्शको को अपनी और आकृषित करेगा । विशेष रूप से गुजरात से आये कलाकारों की एक टीम मंदिर के इस सेट में बने गुंबदों की नक्काशी करने के साथ ही सेट के कुछ हिस्से को सोने के पानी से अद्भुतीय रूप दिया। अर्जुन कुमार ने बताया कि इसी सेट पे केवट जी का श्री राम, लक्ष्मण, सीता का नाव से नदी पार कराने सीन में पूरा मंच विसुअल इफ़ेक्ट के जरिये पानी – पानी जैसा दिखेगा जिस पर नाव चलते हुए दिखाई देगी।  जंगल के दृश्यों में राम भक्तो को महसूस होगा की वह खुद पशु पक्षी, प्रकृति के बीच बैठे हुए है।
चिड़िया चहकेगी शेर दहाड़ रहे होंगे, मोर नाच रहे होंगे लीला ग्राउंड में बैठे दर्शको को ऐसा प्रतीत होगा कि वह सोमनाथ मंदिर के प्रांगण में बैठकर प्रभु श्री राम की लीला देख रहे है इस तीन मंजिला सोमनाथ मंदिर की सबसे ऊपरी मंजिल आकाशीय दृश्य प्रस्तुत किया जाएगा जहां आकाश में विराजमान देवगण लीला मंचन के दौरान पुष्प वर्षा करेंगे। राम भक्तो के बीच आकाश में नज़र आएंगे भूत भूतनी, पिशाच भी युद्ध के दृश्यों के दौरान 70 फुट की हाइट पे भूत-प्रेत, पिशाच-राक्षस डरावनी आवाज़ों के साथ दिखेंगे इन दृश्यों को और असरदार तरीके से पेश करने के लिए 8-ट्रैक साउंड डिजिटल डॉल्बी साउंड का प्रयोग किया गया है मंदिर के सेट के चारों और जय श्री राम की लाल रंग की पताकाएं इस की दिव्यता की और बढ़ाएगी। इससे पूर्व लीला कमेटी बाबा विश्वनाथ मंदिर, अयोध्या के श्री राम मंदिर सहित कई अन्य सेट पर लीला मंचन कर चुकी है।
*अस्त्र-शस्त्र, मुकुट, यूनीक ज्यूलरी*
लीला के किरदारों के लिए हल्के एवं यूनिक मुकुट, ज्वैलरी, गदा, तलवार, चन्द्रहास, धनुष तीर आदि भी विशेष तौर मुंबई के अनुभवी कारीगरों द्वारा तैयार करवाये जो रहे है। जिससे की लीला कलाकारों को इनका प्रयोग करने में कोई असुविधा ना हो और लालकिला मैदान में बैठे हजारों दर्शको को ज्यूलरी, अस्त्र-शस्त्र दूर से चमकते हुए नजर आयेंगे।
*अभिनेता आर्य बब्बर और पूनम पांडे एक साथ दिखाई देंगे*
वालीवुड अभिनेता आर्य बब्बर जहां रावण के किरदार में दिखेंगे तो वहीं बहुचर्चित अभिनेत्री पूनम पांडे उनकी पत्नी मंदोदरी का किरदार निभाएंगी। आर्य बब्बर ने अपनी प्रतिभा और मेहनत से इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाई है। उन्होंने करियर की शुरुआत फिल्म अब के बरस से की और इसके बाद गुरु (जिग्नेश), जेल (कबीर मलिक), चॉक एंड डस्टर (एड्डी) जैसी फिल्मों में दमदार किरदार निभाए।  
वहीं बहुचर्चित अदाकारा पूनम पांडे महाबली रावण की पत्नी मंदोदरी का दमदार किरदार निभाएंगी।
अर्जुन कुमार ने बताया कि इस भूमिका के लिए पूनम पांडे से संपर्क किया तो उन्होंने तुरंत हामी भर दी। उन्होंने कहा कि यह उनके जीवन का सपना है जो प्रभु श्रीराम की कृपा से पूरा हुआ है। लाइव मंचन में हजारों दर्शकों के सामने मंदोदरी को साकार करना चुनौतीपूर्ण है।मंच पर वह प्रसिद्ध अभिनेता आर्य बब्बर के साथ नज़र आएंगी।
*पूनम पांडे पर विहिप ने जताई आपत्ति*
अभिनेत्री पूनम पांडे पर विवाद की स्थिति बनती नजर आ रही है. विश्व हिंदू परिषद ने इस फैसले पर सवाल खड़े किए हैं. दरअसल विहिप ने पूनम पांडे को मंदोदरी का किरदार देने पर आपत्ति जताई है. वहीं आयोजनकर्ताओं का कहना है कि मंदोदरी की भूमिका अभिनेत्री पूनम पांडे ही निभाएंगी. विहिप दिल्ली के प्रांत मंत्री, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता ने लव कुश रामलीला समिति को एक औपचारिक पत्र भेजकर इस निर्णय पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया है.
*विहिप ने किस बात पर जताई आपत्ति?*
पत्र में विहिप के सुरेंद्र गुप्ता ने इस बात पर जोर दिया कि रामलीला केवल एक नाट्य-प्रस्तुति नहीं, बल्कि भारतीय समाज और संस्कारों का एक जीवंत हिस्सा है. संगठन ने यूनेस्को द्वारा रामलीला को दिए गए सांस्कृतिक महत्व का भी उल्लेख किया, जो इसे एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त पारंपरिक प्रदर्शन के रूप में पहचाना जाता है. सुरेन्द्र कुमार गुप्ता ने कहा, “हमारा उद्देश्य किसी कलाकार का व्यक्तिगत विरोध करना नहीं है, बल्कि रामायण जैसे पवित्र ग्रंथों से जुड़े सार्वजनिक आयोजनों की सांस्कृतिक वैधता और श्रद्धालुओं के विश्वास की रक्षा करना है.
उन्होंने आगे कहा कि रामलीला का प्राथमिक उद्देश्य धर्म, नैतिकता और संस्कारों को बढ़ावा देना है, और हर निर्णय इसी भावना को प्रतिबिंबित करना चाहिए. पत्र में यह भी लिखा है कि विश्व हिंदू परिषद को उम्मीद है कि लव कुश रामलीला समिति इस मामले की गंभीरता को समझेगी और एक सम्मानजनक समाधान निकालेगी. इस बाबत लवकुश रामलीला कमेटी के प्रेसिडेंट अर्जुन कुमार बताते हैं कि पूनम पांडे एक मशहूर अभिनेत्री हैं और वह ब्राह्मण भी हैं, अगर वह मंदोदरी के किरदार में रावण को सत्य का मार्ग दिखाएंगी तो इसमें आपत्ति की कोई बात नहीं है.
*विश्व हिन्दू परिषद की चिट्ठी में लिखा*
सांस्कृतिक और नैतिक संवेदनशीलता- संगठन का आग्रह है कि रामायण-आधारित प्रस्तुतियों में पात्रों का चुनाव केवल अभिनय क्षमता पर नहीं, बल्कि सांस्कृतिक उपयुक्तता और श्रद्धालुओं की भावनाओं को ध्यान में रखकर किया जाना चाहिए.’मंदोदरी’ चरित्र का महत्व-‘मंदोदरी’ का चरित्र गुण, मर्यादा, संयम और आदर्श पतिव्रता के गुणों का प्रतीक माना जाता है. इसलिए, इस भूमिका को निभाने वाले कलाकार का चयन इन आदर्शों को ध्यान में रखकर होना चाहिए. सार्वजनिक छवि पर चिंता-पत्र में कहा गया है कि श्रीमती पूनम पांडे की सार्वजनिक छवि और अतीत में हुए विवादों के कारण श्रद्धालुओं में असमंजस या आक्रोश की भावना उत्पन्न हो सकती है.वैकल्पिक सुझाव-विहिप ने समिति को सुझाव दिया है कि वे इस निर्णय पर पुनर्विचार करें और मंदोदरी की भूमिका के लिए किसी ऐसी अभिनेत्री का चयन करें जिनकी पारंपरिक नाट्य पृष्ठभूमि हो या जिनका सार्वजनिक रिकॉर्ड सांस्कृतिक अपेक्षाओं के अनुरूप हो.
*मंच पर राजनेता, अभिनेता*
गत वर्षों में देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, माननीय प्रतिभा देवी सिंह पाटिल।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने लीला स्थल पर लीला का अवलोकन किया और कमेटी का मार्ग दर्शन किया। अमित शाह गृहमंत्री, राजनाथ सिंह रक्षामंत्री, अनेक केंद्रीय मंत्री, राज्यमंत्री, उपराज्यपाल व फ़िल्मी कलाकारों द्वारा लीला का अवलोकन किया। हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी राष्ट्रपति, उप-राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, केंद्रीय मंत्रियों, न्यायमूर्ति, दिल्ली के उपराज्यपाल, सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, राज्यपाल आदि को सपरिवार लीला अवलोकन के लिए आमंत्रित किया गया है।
*मंत्री, सांसद, विधायक करेंगे अभिनय*
गतवर्षों में अनेक केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, फग्गन सिंह कुलस्ते, विजय सांपला, अश्विनी कुमार चौबे, सांसद मनोज तिवारी, रवि किशन, विधायक विजेंद्र गुप्ता, विजय जोली तथा आप नेता बृजेश गोयल सहित अनेक क्रिकेटरों और खिलाड़ियों ने भी लीला में विभिन्न किरदारों का अभिनय किया। उनके अभिनय की लीला स्थल पर मौजूद रामभक्तों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस वर्ष भी अनेक केंद्रीय मंत्री अपना किरदार निभाएंगे।
*लीला मंच पर होगे लोकप्रिय फिल्म स्टार्स*
लव कुश रामलीला में पिछले वर्षों में अनेक फिल्म स्टार कंगना रनौत, साउथ के सुपर स्टार प्रभास, अजय देवगन, करीना कपूर, रोहित शेट्ठी, अक्षय कुमार, विवेक ओबराय, जान अब्राहम, भूमि पेडनेकर, परिनीति चौपड़ा, अर्जुन कपूर, गोविन्दा, हेमा मालिनी, जयाप्रदा, असरानी, मुकेश रिषि ने आकर प्रभु श्री राम से आशीर्वाद लिया और रामभक्तो को सम्बोधित किया इस वर्ष भी अनेक नामचीन फिल्म स्टार और राजनेता अवलोकन व पूजा-अर्चना करने पधारेंगे।
*भारतीय सेना के शौर्य और सम्मान मे लीला के निमंत्रण पत्र*
इस वर्ष लीला के निमंत्रण पत्र ऑपरेशन सिन्दूर और भारतीय सेनाओ के साहस और पराक्रम को समर्पित किए गए है निमंत्रण पत्रों पे जल सेना, थल सेना, और वायु सेना, के चित्र को प्रमुखता से दर्शाया गया है। अंतर्राष्ट्रीय रामलीला महोत्सव एसोसिएशन के सहयोग से दिल्ली-एनसीआर के छात्र-छात्राओं द्वारा नृत्य-नाटिका के माध्यम से देवकीनंदन का मंचन 21 सितम्बर को किया गया है। लाल किला मैदान में आयोजित लव कुश रामलीला का भव्य मंचन 22 सितम्बर से 3 अक्टूबर तक होगा, जबकि 2 अक्टूबर को दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा।
विशेष- संवाददाता, (प्रदीप जैन)।

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES