Wednesday, October 8, 2025

National

spot_img

इस साल भी फिल्मी कलाकारों के साथ नए और भव्य स्वरूप में सजेगी लवकुश रामलीला

इस बार भी मंच पर लाइव उड़ते हनुमान, भव्य पुष्पक विमान, डिजिटल रावण-वध और एआई तकनीक की मदद से दृश्य-श्रव्य संयोजन दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देगा।

नई दिल्ली, 07 सितम्बर 2025 (यूटीएन)। दिल्ली के ऐतिहासिक लालकिला मैदान पर इस साल भी लव कुश रामलीला एक नए और भव्य स्वरूप में सजने जा रही है। करोड़ों दर्शकों की आस्था से जुड़ी इस रामलीला में इस बार भी देश के नामचीन टीवी और फिल्म कलाकार पौराणिक किरदारों को मंच पर जीवंत करेंगे। यह जानकारी देते हुए अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया कि इस वर्ष की रामलीला कई मायनों में ऐतिहासिक, अद्भुत और भव्य होगी। देश की धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहरों को मंच पर जीवंत करने के साथ-साथ भारतीय संस्कृति, संस्कार ओर परम्पराओं का संगम मंच पर देखने को मिलेगा। इस बार बालिवुड के 15 नामचीन स्टार्स के साथ-साथ टीवी ओर रंगमंच 140 कलाकार विभिन्न किरदारों में नजर आयेंगे।
*शाकालाका बूम बूम के संजू बनेंगे राम*
प्रभु श्रीराम का किरदार इस बार अनुभवी अभिनेता किंशुक वेद निभा रहे हैं। इन्हें आप कई साल से टीवी पर कई किरदार निभाते हुए नजर आ रहे होंगे। शाकालाका बूम बूम में संजू का किरदार निभाने वाले किनसुक वेद प्रभु श्री राम के किरदार में लव कुश रामलीला में नजर आएंगे। किंयुक वैध ने अनेकों फिल्मों एवं टीवी सीरियल में अभिनय किया है कर्ण संगिनी में अर्जुन, शाका लाका बूम-बूम संजू, विष्णु पुराण में प्रहलाद में प्रमुख भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि मैंने अनेको फिल्मों एवं टीवी सीरियल में काम किया है, लेकिन दिल्ली के ऐतिहासिक लालकिला मैदान की विश्व विख्यात लव कुश रामलीला में प्रभु श्रीराम का किरदार करना मेरा सौभाग्य है। उन्होंने कहा, ‘राम का किरदार निभाना अभिनय नहीं, एक साधना है। यह किरदार अपने आप में मर्यादा, संयम और आदर्श का प्रतीक है।
मुझे गर्व है कि मैं ऐसे दिव्य चरित्र को मंच पर साकार करने का सौभाग्य पा रहा हूं।’ वहीं सीता का किरदार निभा रहीं फिल्म एक्ट्रर्स, एंकर, माडल रिनी आर्या ने प्रसिद्ध टीवी सीरियल सुवरीन मुग्गल टापर आफ द इयर, कुल्फी कुमार बाजेवाला, पौराणिक धार्मिक सीरियल विघ्नहर्ता गणेश में माता लक्ष्मी जी की अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि लालकिला मैदान दिल्ली में माता सीता का रोल करूंगी यह मेरे लिए बहुत चलेंजिंग है। इसके लिए मैं अभी से रिहर्सल कर रही हूँ। हनुमान का किरदार निभाने वाले भारतीय टीवी अभिनेता मल्हार पांड्या पौराणिक एवं ऐतिहासिक भूमिका के लिए जाने जाते है टीवी सीरियल राधाकृष्ण में कृष्ण, वीर हनुमान में सूर्य देव सहित टीवी ओटी ‘प्लेट फार्म पर दिखाये जा रहे अनेको सीरियलर्स में प्रखुख निभा रहे है। उन्होंने कहा कि मैं हनुमान जी का अट्टू भक्त हूँ यह मेरे लिए गौरव की बात है कि लव कुश रामलीला में बलशाली पवन पुत्र हनुमान का किरदार लाखों दर्शकों के सामने लाईव करूंगा ।
 पिछले अनेक वर्षों से लवकुश रामलीला में लक्ष्मण का किरदार निभा रहे कलाकार ने कहा कि कई बार टीवी सीरियल्स में पौराणिक किरदार निभाए हैं, लेकिन रामलीला के मंच से लाइव प्रस्तुति देना बेहद विशेष है। लाखों श्रद्धालुओं के सामने रामायण के दृश्य जीना एक अलग ही आध्यात्मिक अनुभव होता है।
*एआई तकनीक का भी रामलीला में होगा यूज*
लव कुश रामलीला कमेटी हर वर्ष इस आयोजन को अत्याधुनिक तकनीक, शानदार मंच, 3डी इफेक्ट्स और विश्वस्तरीय निर्देशन के साथ प्रस्तुत करती है। इस बार भी मंच पर लाइव उड़ते हनुमान, भव्य पुष्पक विमान, डिजिटल रावण-वध और एआई तकनीक की मदद से दृश्य-श्रव्य संयोजन दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देगा। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार और महामंत्री सुभाष गोयल ने बताया कि इस वर्ष 2 से 3 अक्टूबर तक चलने वाली रामलीला को देश-विदेश में 25 करोड़ से ज्यादा दर्शक डिजिटल माध्यम से लाइव देख पाएंगे। लव कुश रामलीला कमेटी के महासचिव  सुभाष गोयल ने बताया कि इस वर्ष लीला कमेटी का पूरा ध्यान लीला मंचन को अति आधुनिक नई तकनीक, ए-आई, डिजिटल, हाईटेक, 3डी मेपिंग, विजुअल इफेक्ट, 8 ट्रेक साउथ सिस्टम 2 के माध्यम प्रस्तुत किया जायेगा।
विभिन्न टीवी चैनल, यू-ट्यूब के 150 से अधिक चैनलों के माध्यम से दर्शक रामलीला लाईव मंचन देखेंगे। उन्होंने बताया कि इस बार फिल्म स्टार्स के कास्टयूम बहुत ही सुन्दर एवं भव्य तैयार किए जा रहें। रामभक्तों के लिए पंडाल को तैयार करने के लिए कलकता, मथुरा, वृदांवन, उज्जैन आदि के कारीगरों द्वारा महीनों की कड़ी मेहनत से बनाया जा रहा है। पंडाल की भव्यता, सुन्दरता की अनुभूति के साथ सभी राम भक्त रामलीला का आनन्द ले सकें, साथ ही साथ फूडकोर्ट में पुरानी दिल्ली की चाट पकौड़ी के अलावा, मथुरा, आगरा, बनारस, इंदौर, जयपुर, चेन्नई, गुजरात आदि के चट-पट्टे जायके, आकर्षक झूले भी उपलब्ध रहेंगे। यह रामलीला सिर्फ एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति, परंपरा और जीवन मूल्यों की जीवंत प्रस्तुति है जिसे हर साल लाखों दर्शक श्रद्धा और भाव से देखते हैं।
कमेटी के चैयरमेन पवन गुप्ता ने बताया कि कहा कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी माननीय प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर भव्य मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया जा रहा है, दिव्यांगों को सामान वितरण किया जायेगा। महिलाओं के सम्मान की कड़ी में साड़ी वितरण, स्कूली बच्चों को स्कूल बेग, स्टेशनरी आदि वितरित की जायेगी तथा इस अवसर पर विशाल भण्डारा भी लगाया जायेगा। लीला स्थल लालकिला मैदान पर रामलीला से पूर्व विश्व विख्यात भजन गायक कन्हैया मित्तल द्वारा खाटू श्याम के भजनों की प्रस्तुति का कार्यकम सम्पन्न होगा।
*सोमनाथ मंदिर थीम पर भव्य रामलीला*
दिल्ली के लालकिला मैदान में इस बार लव कुश रामलीला एक नई भव्यता के साथ दिखाई देगी। इस बार रामलीला का मंच प्राचीन सोमनाथ मंदिर की थीम पर तैयार किया जा रहा है। रामायण की पौराणिक कथा को प्रस्तुत करने के लिए यह थीम दर्शकों को आध्यात्मिक अनुभव देगी और भारतीय संस्कृति की गौरवशाली विरासत को भी दर्शाएगी। समिति का कहना है कि हर साल की तरह इस बार भी रामलीला को भव्यता और आस्था से जोड़ा जाएगा।
विशेष- संवाददाता, (प्रदीप जैन)।

International

spot_img

इस साल भी फिल्मी कलाकारों के साथ नए और भव्य स्वरूप में सजेगी लवकुश रामलीला

इस बार भी मंच पर लाइव उड़ते हनुमान, भव्य पुष्पक विमान, डिजिटल रावण-वध और एआई तकनीक की मदद से दृश्य-श्रव्य संयोजन दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देगा।

नई दिल्ली, 07 सितम्बर 2025 (यूटीएन)। दिल्ली के ऐतिहासिक लालकिला मैदान पर इस साल भी लव कुश रामलीला एक नए और भव्य स्वरूप में सजने जा रही है। करोड़ों दर्शकों की आस्था से जुड़ी इस रामलीला में इस बार भी देश के नामचीन टीवी और फिल्म कलाकार पौराणिक किरदारों को मंच पर जीवंत करेंगे। यह जानकारी देते हुए अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया कि इस वर्ष की रामलीला कई मायनों में ऐतिहासिक, अद्भुत और भव्य होगी। देश की धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहरों को मंच पर जीवंत करने के साथ-साथ भारतीय संस्कृति, संस्कार ओर परम्पराओं का संगम मंच पर देखने को मिलेगा। इस बार बालिवुड के 15 नामचीन स्टार्स के साथ-साथ टीवी ओर रंगमंच 140 कलाकार विभिन्न किरदारों में नजर आयेंगे।
*शाकालाका बूम बूम के संजू बनेंगे राम*
प्रभु श्रीराम का किरदार इस बार अनुभवी अभिनेता किंशुक वेद निभा रहे हैं। इन्हें आप कई साल से टीवी पर कई किरदार निभाते हुए नजर आ रहे होंगे। शाकालाका बूम बूम में संजू का किरदार निभाने वाले किनसुक वेद प्रभु श्री राम के किरदार में लव कुश रामलीला में नजर आएंगे। किंयुक वैध ने अनेकों फिल्मों एवं टीवी सीरियल में अभिनय किया है कर्ण संगिनी में अर्जुन, शाका लाका बूम-बूम संजू, विष्णु पुराण में प्रहलाद में प्रमुख भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि मैंने अनेको फिल्मों एवं टीवी सीरियल में काम किया है, लेकिन दिल्ली के ऐतिहासिक लालकिला मैदान की विश्व विख्यात लव कुश रामलीला में प्रभु श्रीराम का किरदार करना मेरा सौभाग्य है। उन्होंने कहा, ‘राम का किरदार निभाना अभिनय नहीं, एक साधना है। यह किरदार अपने आप में मर्यादा, संयम और आदर्श का प्रतीक है।
मुझे गर्व है कि मैं ऐसे दिव्य चरित्र को मंच पर साकार करने का सौभाग्य पा रहा हूं।’ वहीं सीता का किरदार निभा रहीं फिल्म एक्ट्रर्स, एंकर, माडल रिनी आर्या ने प्रसिद्ध टीवी सीरियल सुवरीन मुग्गल टापर आफ द इयर, कुल्फी कुमार बाजेवाला, पौराणिक धार्मिक सीरियल विघ्नहर्ता गणेश में माता लक्ष्मी जी की अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि लालकिला मैदान दिल्ली में माता सीता का रोल करूंगी यह मेरे लिए बहुत चलेंजिंग है। इसके लिए मैं अभी से रिहर्सल कर रही हूँ। हनुमान का किरदार निभाने वाले भारतीय टीवी अभिनेता मल्हार पांड्या पौराणिक एवं ऐतिहासिक भूमिका के लिए जाने जाते है टीवी सीरियल राधाकृष्ण में कृष्ण, वीर हनुमान में सूर्य देव सहित टीवी ओटी ‘प्लेट फार्म पर दिखाये जा रहे अनेको सीरियलर्स में प्रखुख निभा रहे है। उन्होंने कहा कि मैं हनुमान जी का अट्टू भक्त हूँ यह मेरे लिए गौरव की बात है कि लव कुश रामलीला में बलशाली पवन पुत्र हनुमान का किरदार लाखों दर्शकों के सामने लाईव करूंगा ।
 पिछले अनेक वर्षों से लवकुश रामलीला में लक्ष्मण का किरदार निभा रहे कलाकार ने कहा कि कई बार टीवी सीरियल्स में पौराणिक किरदार निभाए हैं, लेकिन रामलीला के मंच से लाइव प्रस्तुति देना बेहद विशेष है। लाखों श्रद्धालुओं के सामने रामायण के दृश्य जीना एक अलग ही आध्यात्मिक अनुभव होता है।
*एआई तकनीक का भी रामलीला में होगा यूज*
लव कुश रामलीला कमेटी हर वर्ष इस आयोजन को अत्याधुनिक तकनीक, शानदार मंच, 3डी इफेक्ट्स और विश्वस्तरीय निर्देशन के साथ प्रस्तुत करती है। इस बार भी मंच पर लाइव उड़ते हनुमान, भव्य पुष्पक विमान, डिजिटल रावण-वध और एआई तकनीक की मदद से दृश्य-श्रव्य संयोजन दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देगा। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार और महामंत्री सुभाष गोयल ने बताया कि इस वर्ष 2 से 3 अक्टूबर तक चलने वाली रामलीला को देश-विदेश में 25 करोड़ से ज्यादा दर्शक डिजिटल माध्यम से लाइव देख पाएंगे। लव कुश रामलीला कमेटी के महासचिव  सुभाष गोयल ने बताया कि इस वर्ष लीला कमेटी का पूरा ध्यान लीला मंचन को अति आधुनिक नई तकनीक, ए-आई, डिजिटल, हाईटेक, 3डी मेपिंग, विजुअल इफेक्ट, 8 ट्रेक साउथ सिस्टम 2 के माध्यम प्रस्तुत किया जायेगा।
विभिन्न टीवी चैनल, यू-ट्यूब के 150 से अधिक चैनलों के माध्यम से दर्शक रामलीला लाईव मंचन देखेंगे। उन्होंने बताया कि इस बार फिल्म स्टार्स के कास्टयूम बहुत ही सुन्दर एवं भव्य तैयार किए जा रहें। रामभक्तों के लिए पंडाल को तैयार करने के लिए कलकता, मथुरा, वृदांवन, उज्जैन आदि के कारीगरों द्वारा महीनों की कड़ी मेहनत से बनाया जा रहा है। पंडाल की भव्यता, सुन्दरता की अनुभूति के साथ सभी राम भक्त रामलीला का आनन्द ले सकें, साथ ही साथ फूडकोर्ट में पुरानी दिल्ली की चाट पकौड़ी के अलावा, मथुरा, आगरा, बनारस, इंदौर, जयपुर, चेन्नई, गुजरात आदि के चट-पट्टे जायके, आकर्षक झूले भी उपलब्ध रहेंगे। यह रामलीला सिर्फ एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति, परंपरा और जीवन मूल्यों की जीवंत प्रस्तुति है जिसे हर साल लाखों दर्शक श्रद्धा और भाव से देखते हैं।
कमेटी के चैयरमेन पवन गुप्ता ने बताया कि कहा कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी माननीय प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर भव्य मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया जा रहा है, दिव्यांगों को सामान वितरण किया जायेगा। महिलाओं के सम्मान की कड़ी में साड़ी वितरण, स्कूली बच्चों को स्कूल बेग, स्टेशनरी आदि वितरित की जायेगी तथा इस अवसर पर विशाल भण्डारा भी लगाया जायेगा। लीला स्थल लालकिला मैदान पर रामलीला से पूर्व विश्व विख्यात भजन गायक कन्हैया मित्तल द्वारा खाटू श्याम के भजनों की प्रस्तुति का कार्यकम सम्पन्न होगा।
*सोमनाथ मंदिर थीम पर भव्य रामलीला*
दिल्ली के लालकिला मैदान में इस बार लव कुश रामलीला एक नई भव्यता के साथ दिखाई देगी। इस बार रामलीला का मंच प्राचीन सोमनाथ मंदिर की थीम पर तैयार किया जा रहा है। रामायण की पौराणिक कथा को प्रस्तुत करने के लिए यह थीम दर्शकों को आध्यात्मिक अनुभव देगी और भारतीय संस्कृति की गौरवशाली विरासत को भी दर्शाएगी। समिति का कहना है कि हर साल की तरह इस बार भी रामलीला को भव्यता और आस्था से जोड़ा जाएगा।
विशेष- संवाददाता, (प्रदीप जैन)।

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES