नई दिल्ली, 04 सितम्बर 2025 (यूटीएन)। लव कुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया कि लव कुश रामलीला कमेटी के प्रतिनिधि मंडल ने दिल्ली के पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा से मुलाकात की और बताया कि दिल्ली में रामलीला मंचन समारोह 22 सितंबर से 3 अक्टूबर तक होने जा रहा है, दशहरा पर 2अक्टूबर को मनाया जाएगा। रामलीला अवलोकन हेतु सह परिवार आमंत्रित किया, जिसे पुलिस आयुक्त ने सह हर्ष स्वीकार।
पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा ने कहां की रामलीला मंचन के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से सभी राम लीला मैदानों में पुलिस फोर्स लगाई जाएगी, कानून व्यवस्था पूरी तरह से बहाल रहेगी, रामलीला महोत्सव पूरे उत्साह उमंग के साथ संपन्न होगा।
सुभाष गोयल महामंत्री लव कुश रामलीला कमेटी ने बताया कि रामलीला केवल श्रद्धा का विषय नहीं, बल्कि यह एक ऐसी सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहर है जो मर्यादा, भाईचारा, प्रेम, सौहार्द और एकता के देती हैं, रामलीला के मंचन से लोग प्रभु राम के आदर्श जीवन से प्रेरणा लेते हैं और अपने बच्चों को भी उत्तम संस्कार प्रदान करते हैं।
प्रभु राम के आदर्शों का प्रचार-प्रसार और अधिक से अधिक किया जाएगा, जिससे समाज में प्रेम, भाईचारे और सौहार्द का वातावरण मजबूत होगा। प्रतिनिधि मंडल में पवन गुप्ता, अर्जुन कुमार, सुभाष गोयल, राजन गुप्ता, अंकुर गोयल आदि ने पुलिस आयुक्त महोदय का प्रभु श्री राम की प्रतिमा भेंट कर सम्मान किया|
विशेष- संवाददाता, (प्रदीप जैन)।