Thursday, July 31, 2025

National

spot_img

बीकानेर हाउस तीजोत्सव में राजस्थानी व्यंजन, हस्तशिल्प वस्तुएं और परिधान बने आकर्षण का केन्द्र

नई दिल्ली, 29 जुलाई  2025  (यूटीएन)। राजस्थान के प्रसिद्ध हरियाली तीज त्योहार के अवसर पर नई दिल्ली के बीकानेर हाउस में चल रहे साप्ताहिक तीजोत्सव में राजस्थानी व्यंजनों, हस्तशिल्प वस्तुओं और परिधानों के स्टाॅल्स ने सभी दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित किया। तीजोत्सव में रूडा के ओमप्रकाश ने बताया कि रूठा और राजीविका के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न अचंलों से आए हस्तकलाकारों ने अपनी हस्तकला से निर्मित उत्पादों यथा हेडब्लाॅक बेडशीट, सूट, साड़ियों, कंगन और ज्वैलरी, मोजड़ियां, इत्यादि उत्पादों का प्रदर्शन किया।
इसके अतिरिक्त फूड स्टाॅल्स पर भी दर्षकों ने राजस्थानी दाल-बाटी-चूरमा, मूंग की दाल, प्याज और दाल की कचैड़ी, घेवर, कैर-सांगरी की सब्जी आदि व्यंजनों का स्वाद लिया। 
*पांरपरिक खेल प्रतियोगिताएं
दर्शकों के मनोरंजन के लिए 30 जुलाई तक चलने वाले इस तीजोत्सव में सोमवार को पारंपरिक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें राज्य सरकार के अधिकारियों और कर्मचारियों सहित आगंतुकों ने भी हिस्सा लिया। रस्साकसी प्रतियोगिता में महिला एवं पुरूष वर्ग की दो टीमें तैयार की गई जिसमें दोनों ओर से प्रत्येक वर्ग के 14 प्रतिभागियों ने भाग लिया। महिला वर्ग की टीमों का प्रतिनिधित्व सुश्री मेघा और डाॅं. मंजीत कौर ने किया। इसी प्रकार पुरूष वर्ग की टीमों का प्रतिनिधित्व गगनदीप सिंह और आशीष शर्मा ने किया। इसी प्रकार एक अन्य खेल आयोजन लैमन-स्पून प्रतिस्पर्धा में विजेताओं सुश्री दीपा, अग्रिमा ओर सिद्धी को पुरस्कृत किया गया।
दोनों खेल प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को अतिरिक्त आवासीय आयुक्त  अंजू ओम प्रकाश, संयुक्त आवासीय आयुक्त  रिंकू मीना और अतिरिक्त निदेशक  शर्मिला गुप्ता ने पुरूस्कृत किया। उत्सव को और अधिक आकर्षक एवं मनोरंजक बनाने के लिए राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा राजस्थानी सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश के विभिन्न लोककलाकारों द्वारा राज्य के प्रसिद्ध नृत्य और गायन प्रस्तुतियों प्रस्तुत कर उपस्थित जनमानस को मंत्रमुग्ध कर दिया।
विशेष- संवाददाता, (प्रदीप जैन)।

International

spot_img

बीकानेर हाउस तीजोत्सव में राजस्थानी व्यंजन, हस्तशिल्प वस्तुएं और परिधान बने आकर्षण का केन्द्र

नई दिल्ली, 29 जुलाई  2025  (यूटीएन)। राजस्थान के प्रसिद्ध हरियाली तीज त्योहार के अवसर पर नई दिल्ली के बीकानेर हाउस में चल रहे साप्ताहिक तीजोत्सव में राजस्थानी व्यंजनों, हस्तशिल्प वस्तुओं और परिधानों के स्टाॅल्स ने सभी दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित किया। तीजोत्सव में रूडा के ओमप्रकाश ने बताया कि रूठा और राजीविका के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न अचंलों से आए हस्तकलाकारों ने अपनी हस्तकला से निर्मित उत्पादों यथा हेडब्लाॅक बेडशीट, सूट, साड़ियों, कंगन और ज्वैलरी, मोजड़ियां, इत्यादि उत्पादों का प्रदर्शन किया।
इसके अतिरिक्त फूड स्टाॅल्स पर भी दर्षकों ने राजस्थानी दाल-बाटी-चूरमा, मूंग की दाल, प्याज और दाल की कचैड़ी, घेवर, कैर-सांगरी की सब्जी आदि व्यंजनों का स्वाद लिया। 
*पांरपरिक खेल प्रतियोगिताएं
दर्शकों के मनोरंजन के लिए 30 जुलाई तक चलने वाले इस तीजोत्सव में सोमवार को पारंपरिक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें राज्य सरकार के अधिकारियों और कर्मचारियों सहित आगंतुकों ने भी हिस्सा लिया। रस्साकसी प्रतियोगिता में महिला एवं पुरूष वर्ग की दो टीमें तैयार की गई जिसमें दोनों ओर से प्रत्येक वर्ग के 14 प्रतिभागियों ने भाग लिया। महिला वर्ग की टीमों का प्रतिनिधित्व सुश्री मेघा और डाॅं. मंजीत कौर ने किया। इसी प्रकार पुरूष वर्ग की टीमों का प्रतिनिधित्व गगनदीप सिंह और आशीष शर्मा ने किया। इसी प्रकार एक अन्य खेल आयोजन लैमन-स्पून प्रतिस्पर्धा में विजेताओं सुश्री दीपा, अग्रिमा ओर सिद्धी को पुरस्कृत किया गया।
दोनों खेल प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को अतिरिक्त आवासीय आयुक्त  अंजू ओम प्रकाश, संयुक्त आवासीय आयुक्त  रिंकू मीना और अतिरिक्त निदेशक  शर्मिला गुप्ता ने पुरूस्कृत किया। उत्सव को और अधिक आकर्षक एवं मनोरंजक बनाने के लिए राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा राजस्थानी सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश के विभिन्न लोककलाकारों द्वारा राज्य के प्रसिद्ध नृत्य और गायन प्रस्तुतियों प्रस्तुत कर उपस्थित जनमानस को मंत्रमुग्ध कर दिया।
विशेष- संवाददाता, (प्रदीप जैन)।

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES