नई दिल्ली, 14 नवंबर 2024 (यूटीएन)। हिंदुओं के संरक्षण की बात करने वाले विश्व हिन्दू परिषद के अंतरराष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री सुरेंद्र जैन का कहना है कि मुस्लिम नेताओं (तौकीर राजा और ओवैसी भाइयों) की ओर से दिए गए बयान जिहादी मानसिकता की सोच को दर्शाते हैं. वोट जिहाद कुछ नया नहीं है. 1946 से वोट जिहाद चला रहा है, जब मुसलमान ने पाकिस्तान बनाने के पक्ष में भी वोट दिया था. वोट जिहाद को लेकर सुरेंद्र जैन ने कहा, “वैसे तो यह पहले से हो रहा था, लेकिन अब यह लोग ज्यादा संगठित होकर सामने आ रहे हैं. आज देश में इस तरह की बातें की जा रहीं की- हमारे नौजवान जाग गए तो देश के अंदर माहौल बिगड़ जाएगा और कोई कह रहा है कि मैंने छोटे को चुप करा हुआ है नहीं तो हालात बिगड़ जायेंगे. इस तरह की धमकियां उनकी जिहादी मानसिकता को दर्शाती है.
*चुप बैठे हैं राहुल गांधी और अखिलेश यादव*
वीएचपी महामंत्री ने कहा कि देश के अंदर इस तरह की हेट स्पीच दी जा रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ऐसे बयानों पर राहुल गांधी ,अखिलेश यादव जैसे नेता चुप बैठे हैं. यह दिखाता है कि वह देश को 1946 में हुए डायरेक्ट एक्शन डे की तरफ ले जाना चाहते हैं, लेकिन देश का हिंदू अब जाग चुका है. ऐसे लोगों को सही से जवाब देगा.
*बंगाल की स्थिति खराब*
सुरेंद्र जैन ने कहा कि ऐसे बयान आ रहें हैं… इनके पीछे यह मौलाना भी हैं, जो इनको बल दे रहे हैं. विश्व हिन्दू परिषद इनको सही से जवाब देना जानता है. आज देश का हिंदू संगठित हो गया है. बंगाल की स्थिति आज बहुत खराब हो गई है. वहां हिंदुओं के ऊपर हमले होते हैं.
*अब नहीं होती पत्थर चलाने की घटनाएं*
वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बंटेंगे तो कटेंगे के नारे पर सुरेंद्र जैन ने यह कहा कि ये नारा आज देश की आवश्यकता है. अब हिंदू संगठित है. राजस्थान में कन्हैया लाल की गर्दन काट दी जाती है. पहले हिंदुओं की यात्रा पर पत्थर चलाए जाते थे, लेकिन कोई अब ऐसी घटना करके दिखाए.