मकसूद अहमद ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र
सोनभद्र कर्मा स्थानीय थाना क्षेत्र के पगिया गाँव में मुहर्रम चालीसवा का त्यौहार बड़े ही अकीदत के साथ मनाया गया गली मोहल्लों से होते हुए मुहर्रम का जुलूस चौक पर पहुंचा उसके बाद नौजवान बच्चे या हुसैन या हुसैन का नारा लगाते हुए मस्जिद के पास पहुंचे ताजिया बैठाने के बाद हाजी शब्बीर अहमद के दरवाज़े पर अखाड़े का प्रोग्राम हुआ बाहर से आए अखाड़ा कमेटी तकिया शुकृत से हुसैनी अखाड़ा, भावा मिर्जापुर से इस्लामिया अखाड़ा साथ ही आशिकाने हुसैन कमेटी पगिया इन तीनो टीमों के द्वारा अपने अपने कला का जोर दार प्रदर्शन किया गया जिसमे इस्लामिया अखाड़ा भावा मिर्जापुर प्रथम स्थान पर रही वही दूसरे स्थान पर हुसैनी अखाड़ा तकिया रही दोनो कमेटी के उस्तादो को ईनाम व अंग वस्त्रम देकर सम्मानित किया गया इस मौके पर मौलाना हिफाज़त हुसैन , हाफिज शरीफ खान , मुख्तार खान ,मुस्तकीम खान ,महबूब अली, गांव के सैंकड़ों सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे।इस बीच सुरक्षा की दृष्टि करमा थाना प्रभारी क्षेत्र भ्रमण और पुलिस कर्मी मौजूद रहे।