खेकड़ा, 25 मई 2023 (यूटीएन)। कस्बे में बुधवार की देर शाम मोबाइल शॉप में घुसकर संचालक की पिटाई की गई। संचालक का आरोप है कि, शराब के नशे में गाली गलौज किए जाने का विरोध करने पर हमलावरों ने उसपर हमला किया। हमले की घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है।
पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया। कस्बे के मोहल्ला औरंगाबाद के रहने वाले अक्षय की पाठशाला रोड पर एक चिकित्सक के पास मोबाइल शॉप है। बुधवार की देर शाम शॉप पर कुछ ग्राहक मोबाइल खरीदने के लिए पहुंचे। अक्षय उन्हें मोबाइल दिखाने लगा।
इसी दौरान पड़ोसी परिवार के चार पांच भाई वहां पहुंचे। अक्षय का आरोप है कि, वे सभी शराब के नशे में धुत थे। शाॅप के सामने खड़े होकर गाली गलौज करने लगे। उसने विरोध किया, तो उन्होंने शाॅप में घुसकर उसके साथ मारपीट की। जिससे वहां भगदड़ मच गई। मारपीट में अक्षय को
काफी चोट आई। यह सारी घटना वह लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बाद में इसका वीडियो भी वायरल हो गया। अक्षय ने हमलावरों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया। कोतवाली प्रभारी वीरेन्द्र राणा का कहना है कि, बाकी आरोपी फरार हैं, उनको गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।