[pj-news-ticker]

नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें ,




मलेरिया जागरूकता कैम्प लगाकर लोगो को किया जागरूक

मलेरिया जागरूकता कैम्प लगाया गया। बहा पर भौरिया की सरपंच चम्पा देवी, पंच  पूनम देवी तथा अन्य पंचो के अलावा गांव के लोग उपस्थित रहे। बलवंत सिंह स्वास्थ्य निरीक्षक ने वहा पर पहुंचे सभी लोगो को सम्बोंधित करते हुए बताया कि यह जून का महीना हर वर्ष की तरह एंटी मलेरिया मास के रूप में मनाया जा रहा है। लोगो को यह भी बताया गया कि मलेरिया एक वायरल बुखार है।

पिंजौर, 08 जून 2023 (यूटीएन)। मलेरिया जागरूकता कैम्प लगाया गया। बहा पर भौरिया की सरपंच चम्पा देवी, पंच  पूनम देवी तथा अन्य पंचो के अलावा गांव के लोग उपस्थित रहे। बलवंत सिंह स्वास्थ्य निरीक्षक ने वहा पर पहुंचे सभी लोगो को सम्बोंधित करते हुए बताया कि यह जून का महीना हर वर्ष की तरह एंटी मलेरिया मास के रूप में मनाया जा रहा है। लोगो को यह भी बताया गया कि मलेरिया एक वायरल बुखार है। यह संक्रमित मादा एनाफलीज मच्छर के काटने से होता है। उन्होने बताया कि मलेरिया तथा डेंगू जैसी बिमारिया संक्रमित मादा मच्छर के काटने से होती है तथा हमे इन बिमारियो से बचना है तो हमे सप्ताह में एक बार अपने घर में रखे कूलरो, टंकियो, हौदियो, छत पर पडे बेकार बर्तनो के पानी को अवश्य बदलना चाहिये ताकि इनमे मलेरिया अथवा डेंगू के मच्छर न पनप सके। सभी लोगो को इन बिमारियो की जानकारी तथा बचाव से सम्बंधित सामग्री भी बांटी गयी ।

हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

[wonderplugin_carousel id="1"]
RELATED ARTICLES

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Most Popular

आज का राशिफल देखें