बडौत, 06 मई 2023 (यूटीएन)। रालोद प्रत्याशी बबीता तोमर की सज्जनता और जिला पंचायत सदस्य रहते हुए कर्मठता, ईमानदारी व योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका होने का
फायदा तथा उनके पति अश्वनी तोमर की जनसेवा व सभी वर्गों में मिल रहे प्यार और समर्थन की बदौलत सर्व जातीय उम्मीदवार के रूप में बबीता तोमर की पहचान बन रही है | गत सांय जैन और वैश्य समाज की ओर से आयोजित व्यापारियों की बैठक में ज्यादातर वक्ताओं ने अपना पूर्ण समर्थन देने की बात कही | जैन मिलन और जैन समाज के वरिष्ठ नेताओं ने जोरदार करतल ध्वनि के बीच बबीता तोमर को अपना समर्थन देने की
घोषणा की | इस बैठक में रालोद के राष्ट्रीय महासचिव राजेन्द्र शर्मा, विधायक प्रो अजय कुमार, पूर्व विधायक महेंद्र जैन, अमित राय जैन, सुखमाल जैन दाल वाले डा योगेश जिंदल आदि ने व्यापारी सभा में लिए गये निर्णय का स्वागत किया और कहा कि |
सभी का सम्मान और नगर में विकास कार्यों में कोई कमी नहीँ रहने दी जाएगी | इसी क्रम में आगे बढकर आवास विकास कालोनी में सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा आयोजित बैठक में नगर और जिले के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों व प्रतिनिधियों ने रालोद महासचिव राजेन्द्र शर्मा, पूर्व विधायक महेंद्र जैन, सुखबीर सिंह गठीना, डा रमेश वशिष्ठ, रामपाल धामा, चौरासी चौधरी आदित्य भारद्वाज की
मौजूदगी में विश्वकर्मा समाज, सैन समाज, ब्राह्मण संगठनों त्यागी समाज के जिलाध्यक्ष संजय त्यागी सहित कश्यप समाज, निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष आदि ने लिखित रूप में अपने समर्थन पत्र दिए | वहीं रालोद प्रत्याशी बबीता तोमर के पति अश्वनी तोमर के मीटिंग में पहुंचने पर उपस्थित लोगों ने जोरदार
नारेबाजी और फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया | बैठक का संचालन कर रहे ब्राह्मण संगठन के मंडलीय अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने तो अति उत्साह में घोषणा भी कर दी कि, बबीता तोमर अब सर्व समाज की प्रत्याशी हैं, जिनके लिए हर कोई अभी से चुनाव प्रचार अभियान में जुट जाए |