[pj-news-ticker]

नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें ,




महिलाओं ने होली पूजन कर परिवार की सुख शान्ति की कामना की

होली पर्व कस्बे और क्षेत्र में परंपरागत ढंग से हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जा रहा है।

खेकड़ा, 07 मार्च 2023 (यूटीएन)। होली पर्व कस्बे और क्षेत्र में परंपरागत ढंग से हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जा रहा है। महिलाओं एवं बच्चों ने नवीन परिधान पहनकर और सजधजकर होलिका पूजन किया तथा परिवार की सुख शान्ति की कामना की। रात्रि में कस्बे और क्षेत्र में ढोल नगाडे बजाते हुए होलिका दहन किया गया। कस्बे समेत पूरे तहसील क्षेत्र में मंगलवार को होली पर्व परंपरागत ढंग से श्रद्वा और उल्लास पूर्वक मनाया गया।
कस्बे मे जैन कालेज रोड़, मौहल्ला अहिरान, मौहल्ला औरंगाबाद, चक्रसेनपुर आदि स्थानों पर होलिका पर्व पर महिलाओं ने आधा दर्जन से अधिक होलिका दहन स्थलों पर पूजा कर प्रसाद चढ़ाया। प्रभु से परिवार की सुख शान्ति की मन्नते मांगी।इस दौरान बाजारों में होली पर्व के चलते सामान खरीदने वाली महिलाओं व पुरुषों की भारी भीड लगी रही। वहीं फल विक्रेताओं ने मंहगे फल बेचकर लोगों की त्यौहारी मजबूरी का जमकर फायदा उठाया | वहीं होली पूजन के दौरान घर से सामूहिक रूप में निकली महिलाओं ने होली के मंगल गीत गाए। इसके बाद रात्रि मे कस्बे की परिक्रमा कर ढोल नगाड़ों के साथ होलिका दहन किया गया। इस दौरान अनेक महिला, पुरुष श्रदालु मौजूद रहे |
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

[wonderplugin_carousel id="1"]
RELATED ARTICLES

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Most Popular

आज का राशिफल देखें