[pj-news-ticker]

नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें ,




मां का ऋण कोई नहीं चुका सकता आर्य माडल स्कूल में महिला अग्रवाल सभा ने मदर्स डे मनाया गया

मोगा के आर्य माडल स्कूल में महिला अग्रवाल सभा की ओर से जिलाध्यक्ष रिंकल गुप्ता की अगुवाई में मदर्स डे को समर्पित समागम करवाया गया।

पंजाब, 18 मई 2023 (यूटीएन)। मोगा के आर्य माडल स्कूल में महिला अग्रवाल सभा की ओर से जिलाध्यक्ष रिंकल गुप्ता की अगुवाई में मदर्स डे को समर्पित समागम करवाया गया। इसमें 120 के करीब महिलाओं ने बड़े उत्साह से हिस्सा लिया। इस समागम में तंबोला गेम, क्विज प्रतियोगिता, लक्की ड्रा, डांस इत्यादि मुकाबलों में महिलाओं ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा के जौहर पेश किए। वहीं बच्चों ने भी डांस करके समागम को चार चांद लगाए। इस समागम में विशेष रुप से उपस्थित हुई मुख्यतिथि स्कूल प्रिंसिपल समीक्षा शर्मा का अध्यक्ष रिंकल गुप्ता की ओर से फूलों की बुके देकर स्वागत किया गया। उन्होंने सभा की ओर से करवाए गए समागम की प्रशंसा की।

इस मौके पर अध्यक्ष रिंकल गुप्ता ने समागम को संबोधित करते कहा कि मां के ऋण को कोई चुका नहीं सकता। उन्होंने कहा कि आजकल के बच्चे अपना माता-पिता को बुजुर्ग आश्रम में भेज जाते हैं। उस पर कोरियोग्राफी पेश की गई, जिसको सभी ने सराहा। उन्होंने कहा कि हमें हमेशा अपने बड़ों का मान सम्मान करना चाहिए। क्योंकि बड़ों का सम्मान करने से ही हम सभी खुशियों को घर बैठे हासिल कर सकते हैं। उन्होंने समागम में पहुंची शहर की महिलाओं का विशेष तौर पर धन्यवाद किया। इस मौके पर रिंकल गुप्ता, अलका गोयल, नीरू अग्रवाल, रेखा, आशा मित्तल, सरोज बांसल, गीता मित्तल, सारू के अलावा भारी  संख्या में सभा की पदाधिकारी व शहर निवासी महिलाएं उपस्थित थे।

पंजाब- स्टेट ब्यूरो,( हैप्पी ढंड ) ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

[wonderplugin_carousel id="1"]
RELATED ARTICLES

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Most Popular

आज का राशिफल देखें