[pj-news-ticker]

नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें ,




लखनऊ के लिए बडौत से बस सेवा शुरू, राज्यमंत्री केपी मलिक ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

अब जनपद से सीधे लखनऊ के लिए बस सुविधा की मिली सौगात। विभागीय अफसरों ने इसके लिए मात्र 872 रूपये किराया रखा है।

बड़ौत, 11 मार्च 2023 (यूटीएन)।  अब जनपद से सीधे लखनऊ के लिए बस सुविधा की मिली सौगात। विभागीय अफसरों ने इसके लिए मात्र 872 रूपये किराया रखा है। शुक्रवार को हरी झंडी दिखाकर बसों को किया गया रवाना। राज्यमंत्री के पी मलिक ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना | जनपद से लखनऊ के लिए अभी तक कोई बस या रेल सुविधा नहीं थी, यहां के यात्रियों को पहले मेरठ या दिल्ली जाना पड़ता था, तब जाकर लखनऊ पहुंचते थे, लेकिन अब प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा होली पर्व पर राजधानी एक्सप्रेस बसों का शुभारंभ करने के उपरांत बागपत के हिस्से में दो राजधानी एक्सप्रेस व चार साधारण बसें मिली।
एआरएम रामदास ने बताया कि, शुक्रवार को बडौत डिपो पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान वन पर्यावरण, जन्तु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री कृष्णपाल मलिक ने हरी झंडी दिखाकर दोनों बसों को रवाना किया। हालांकि इसी दौरान कार्यक्रम में मौजूद लोगों के अलावा सीनियर सिटीजन्स वैलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों व शिक्षक नेता वीरेन्द्र सिंह ने एसी बस चलवाएं जाने की मांग भी की। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष सूरजपाल गुर्जर, एआरएम रामदास, स्टेशन बस संचालन प्रभारी नरेन्द्र मान भी मौजूद रहे। उधर एआरएम ने बताया कि लखनऊ तक इसका किराया 872 ₹ रखा गया है। बताया कि बड़ौत-बागपत से मेरठ होते हुए वाया बरेली को जाने वाली बस 12 घंटे में ही अपना सफर तय करेगी। यह सेवा साढ़े 5 बजे डिपो से शुरू होंगी।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

[wonderplugin_carousel id="1"]
RELATED ARTICLES

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Most Popular

आज का राशिफल देखें