बागपत, 30 मई 2023 (यूटीएन)। जिलाधिकारी राज कमल यादव द्वारा आज कलेक्ट्रेट परिसर में इमरजेंसी ऑपरेशन सेण्टर का उद्धघाटन किया गया । बता दें कि, ईओसी एक केंद्रीय कमान और नियंत्रण से युक्त सुविधा है ,जो आपात स्थिति के दौरान रणनीतिक स्तर पर आपातकालीन तैयारी, आपातकालीन प्रबंधन और आपदा प्रबंधन कार्यों के सिद्धांतों को पूरा करने के लिए जिम्मेदार है। इओसी का उद्धघाटन इस उद्देश्य से किया गया है कि।
जनपद में किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए यहाँ से मॉनिटरिंग की जाएगी तथा ईओसी में आपदा से संबंधित एकत्र सूचना को तथा उन निर्णयों को सभी संबंधित एजेंसियों और व्यक्तियों तक पहुँचाना है, जिससे जनमानस को लाभ मिलेगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल चौहान, प्रभारी अधिकारी अजय कुमार, आपदा विभाग से अश्वनी कुमार, सूरज कुमार और कलेक्ट्रेट परिसर के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |