नई दिल्ली, 02 मई 2023 (यूटीएन)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास की साज सज्जा के मामले को लेकर दिल्ली बीजेपी ने धरने प्रदर्शन का आयोजन किया है. ये
प्रदर्शन अनिश्चितकालीन समय के लिए बताया जा रहा है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजय गोयल का कहना है कि जो व्यक्ति ये कहता था कि वो बड़ा बंगला नहीं लेगा, वो अपने आवास की साज सज्जा में 45 करोड़ रुपये खर्च कर रहा है. विजय गोयल ने तल्ख अंदाज में कहा,
ऐसे व्यक्ति को पद से तुरंत इस्तीफा देना चाहिए. हम मांग करते हैं कि अरविंद केजरीवाल को अपना आवास जनता के लिए खोल देना चाहिए ताकि वो भी देख सके कि केजरीवाल का राज
महल कैसा है. वहीं दिल्ली बीजेपी के वरिष्ठ नेता हर्ष वर्धन का कहना है कि 45 करोड़ रुपये मुख्यमंत्री के आवास पर खर्च करना बहुत बड़ा मामला है इसकी जांच होनी चाहिए और मामला भी दर्ज होना चाहिए. बता दें, उप राज्यपाल ने जांच के आदेश दिए हैं.
*एलजी दिल्ली सरकार में सबसे ऊपर आते हैं- हर्ष वर्धन*
हर्ष वर्धन से सवाल करते हुए एक पत्रकार ने पूछा कि दिल्ली सरकार की पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने कहा है कि एलजी किसी भी अधिकारी को सीधे तौर पर जांच करने का आदेश नहीं दे
सकते. इस पर उनका कहना है कि एलजी दिल्ली सरकार में सबसे ऊपर आते हैं. वो आदेश दे सकते हैं. हम जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं और उसके बाद केजरीवाल के खिलाफ मामला भी दर्ज किया जाएगा.
*नियमों का उल्लंघन तो हुआ है रामवीर सिंह विधूड़ी*
दिल्ली विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह विधूड़ी का कहना है कि ये जो रेनोवेशन का काम कराया गया है ये गलत तरह से कराया गया है. संविधान का उल्लंघन किया गया है.
नियमों का उल्लंघन करते हुए 45 करोड़ खर्च किए गए हैं. आस पड़ोस की दो बड़ी कोठियां खाली कराई गई. घर के पीछे सरकारी अधिकारी की कोठी को भी तोड़ा गया है. उन्होंने आगे कहा, दिल्ली के उपराज्यपाल ने दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी से रिपोर्ट मांगी है. अगर रिपोर्ट में ये सामने आता है कि नियमों का उल्लंघन हुआ है तो उन्हें पद से इस्तीफा देना होगा. उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज होगी.
मुंबई-संवाददाता, (हितेश जैन)।