बागपत, 13 अप्रैल 2023 (यूटीएन)। उप जिलाधिकारी
पूजा चौधरी को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम ज्ञापन देकर कानपुर के अग्निकांड पीड़ित व्यापारियों को मुआवजा दिलाने की मांग की है | जिलाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में जिला महामंत्री पंकज गुप्ता बागपत नगर अध्यक्ष मनोज गोयल एवं जिला संरक्षक कपिल गुप्ता ने दिए गए ज्ञापन के संबंध में जिलाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने बताया कि, विगत 30 मार्च को कानपुर में हजारों
कपड़ा व्यापारियों की दुकानें जलकर खाक हो गई थी, उन सभी व्यापारियों को जीएसटी विभाग में रिकार्ड के अनुसार स्टाक के लिए पूंजी उपलब्ध कराई जाए, सभी बैंकों की
देनदारी के लिए 2 साल की राहत दी जाए तथा बिना ब्याज के ऋण दिया जाए |
क्योंकि व्यापारी पूरे जीवन सरकार के लिए जीएसटी इकट्ठा करके देता है, ऐसे में आपदा की घड़ी में उन्हें राहत प्रदान की जाए | इस संबंध में एक
ज्ञापन मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश के नाम भी दिया गया जिसमें मांग की गई कि, चुनावों के दौरान व्यापारियों को बैंक में रुपए जमा करने जाते समय व निकाली गई रकम लाते समय प्रशासन को स्पष्ट दिशा निर्देश दिए जाने चाहिएं जिससे व्यापारियों को व्यापार करने में दिक्कत न हो एवं
चुनाव में मतगणना हेतु गल्ला मंडी का प्रयोग न करके किसी सरकारी भवन का प्रयोग किया जाना चाहिए, क्योंकि गल्ला मंडी के अधिग्रहण से व्यापारियों सहित मजदूरों
किसानों को भी भारी नुकसान होता है | नगर अध्यक्ष मनोज गोयल ने कहा, किसी भी स्तर पर व्यापारियों का उत्पीड़न नहीं होना चाहिए |
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |