कालका, 16 अगस्त 2023 (यूटीएन)। आजादी का पर्व स्वतंत्रता दिवस बहुत ही धूमधाम से मनाया गया है। इस पावन अवसर पर कालका विधायक प्रदीप चौधरी ने कार्यकर्ताओं के साथ अपने आवास पर ध्वजारोहण किया और स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। विधायक प्रदीप चौधरी ने कहा कि देश को आजाद करवाने में महापुरुषों, स्वतंत्रता सेनानियों, देशभक्तों एवं वीर शहीदों के बलिदान एवं उनकी कुर्बानियों को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। स्वतंत्रता सेनानियों एवं वीर शहीदों की बदौलत ही हम आज खुली हवा में सांस ले रहे हैं।
रणबांकुरों एवं शहीदों ने देश के लिए जो बलिदान दिया है, उसे आने वाली पीढ़ियों को हमेशा प्रेरणा मिलती रहेगी। उन वीर शहीदों की शहादत को हम कभी नहीं भूलेंगे। उनकी यादें हमेशा हमारे मन रहेगी। वे मातृभूमि के असली सपूत थे, जिन्होंने अपनी जान पर खेल कर देश को आजादी दिलाई। इस मौके पर कांग्रेस नेता नरेश मान, विजय मोहन वर्मा, गफूर मोहम्मद, रघुवीर सोढ़ी, अमर सिंह चेची, सरपंच मुखराम गुर्जर, सरपंच जसमेर सैनी, शेर सिंह, डॉक्टर सुरेंद्र छिंदी, मुख्तयार सिंह, पवन हांडा, गुरचरण सिंह, कुलबीर सैनी, मनवीर इत्यादि मौजूद थे।
हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।