कालका, 17 अगस्त 2023 (यूटीएन)। कालका विधायक प्रदीप चौधरी ने रवीवार को कालका स्थित अग्निशमन केंद्र का दौरा किया। जिस पर स्थानीय लोगों ने विधायक प्रदीप चौधरी को बताया कि रिहायशी क्षेत्र में अग्निशमन केंद्र होने की यहां से गाड़ियां निकालने में दिक्कत आती है और कोई भी आग घटना होने के बाद तुरंत मौके पर गाड़ी नहीं पहुंच पाती। जिसके कारण नुकसान ज्यादा हो जाता है।
ऐसे में किसी ऐसे मुख्य हाइवे के किनारे पर यह अग्निशमन केंद्र होना चाहिए। जहां पर आसानी से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां निकल पाए। क्योंकि कालका में जाम लगने के कारण भी दिक्कत आती। विधायक प्रदीप चौधरी ने। अंदर जाकर देखा कि वाकई में हालात ऐसे बने हुए हैं क्योंकि भीड़भाड़ वाले रिहायशी क्षेत्र से भारी-भरकम फायर ब्रिगेड की गाड़ियां निकलना बेहद मुश्किल होता है। विधायक प्रदीप चौधरी ने यह भी बताया कि विधानसभा सत्र में भी उन्होंने इस केंद्र को यहां से शिफ्ट करने का मामला उठाया था।
जिस पर संबंधित विभाग के मंत्री ने जवाब दिया था कि पिंजौर के सेक्टर 30 में यह अग्निशमन केंद्र स्थापित कर दिया जाएगा। लेकिन कालका एक बड़ा शहर है। ऐसे में कालका के लिए अलग से यह अग्निशमन केंद्र होना चाहिए। जिसको लेकर जमीन भी है और ऐसे में इस चीज पर जल्द से जल्द ध्यान दिया जाए। क्योंकि अक्सर आग की घटनाओं के बाद सही समय पर गाड़ियों के नहीं पहुंचना वाकई में चिंता का विषय है। इस मौके पर सुनील शाम, सोनकर, सुरेंद्र कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।
हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।