बागपत, 01 मई 2023 (यूटीएन)। नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवकों द्वारा कैच द रेन अभियान के तृतीय चरण के अंतर्गत जनपद के बड़का गाँव में धर्म सिंह सरस्वती बालिका इंटर
कॉलेज में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 80 छात्राओं ने किया प्रतिभाग | जल संरक्षण विषय पर निबंध के माध्यम से अपने विचारों को साझा करते हुए जल चक्र आदि विषयों पर जानकारी जुटाई।
निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान वंशिका कक्षा 11, द्वितीय स्थान आरुषि कक्षा 12 और तृतीय स्थान तनु स्वामी कक्षा 11 ने प्राप्त किया, जिनको मेडल और पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक दानिश मलिक और प्राचार्या विनीता शर्मा ने युवतियों को जल शपथ दिलाई, जिसमें
सैकड़ों युवतियों ने हरसंभव जल बचाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम आयोजन में प्रगति सिंह, शादाब अली, पंकज, वंदना आदि का सहयोग रहा।