[pj-news-ticker]

नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें ,




जींस रंगाई के अवैध कारोबार से फैल रहा है प्रदूषण, प्रशासन द्वारा लगाई सील

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखा पत्र, तहसील समाधान दिवस में भी हरचंदपुर के ग्रामीण करेंगे शिकायत

बागपत, 08 अप्रैल 2023 (यूटीएन)। जनपद के हरचंदपुर गाँव में फल फूल रहा है जींस रंगाई, कलर फैड की प्रक्रिया और कपड़े की घिसाई का अवैध कारोबार और इसकी जद में ग्रामीण ही नहींं प्रकृति और भूगर्भीय जल के भी आ जाने से चिंता होना स्वाभाविक है | बीते वर्ष शिकायत किए जाने पर अवैध कारोबार पर सील लगा दी गई थी , जिसके चलते ग्रामीणों को बड़ा शुकून मिला था, किंतु सावधानी हटी – दुर्घटना घटी, की कहावत को चरितार्थ करते हुए सील तोडकर यह अवैध कारोबारी फिर सक्रिय हो गये हैं ग्रामीणों की मानें तो |
बिना अनुमति के चल रहे इस कारोबार के कारण वायु में उडते जींस के रेशे श्वास रोग, इस्तेमाल किए रासायनिक व रंगीन पानी के कारण भूगर्भीय जल भी प्रदूषित होने तथा मजबूरी में उपयोग में लाए जाने के कारण भयावह और असाध्य बीमारियां भी लोगों को होने लगी हैं | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखे पत्र में मांग की गई है कि, अवैध कारोबार को बंद कराने के लिए अपने स्तर से अधिकारियों को आदेश दें, जिससे प्रदूषण की जद में आकर रोगग्रस्त हो रहे ग्रामीणों और प्रकृति को बचाया जा सके | वहीं ग्रामीणों ने तहसील समाधान दिवस में भी उक्त मुद्दे को उठाने की बात कही है |
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

[wonderplugin_carousel id="1"]
RELATED ARTICLES

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Most Popular

आज का राशिफल देखें