खेकड़ा, 09 जून 2023 (यूटीएन)। ग्राम सांकरोद से पच्चीस दिन पहले लापता हुई हिंदू लड़की की बरामदगी में ढिलाई पर हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं में रोष। थाने का घेराव कर युवती को शीघ्र बरामद किए जाने की मांग। इस बीच परिजनों के माध्यम से बताया गया कि गांव का आरीफ पुत्र शौकीन उनकी बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले गया है। लगभग 25 दिन हो गए हैं। लेकिन लड़की का अभी तक कुछ पता नहीं चला है। जबकि उक्त विषय में थाना खेकड़ा में एफआईआर दर्ज है। परिजनों को आशंका है कि लड़की के साथ कोई अप्रिय घटना न हो जाए।
हिन्दू जागरण मंच ने जल्द से जल्द लड़की को बरामद कराने की मांग की है। इस मौके पर सतबीर ठाकुर, जयकुमार कंडेरा, दीपक मानव, कपिल शर्मा, राजीव राजपूत, प्रियका आर्या, पूजा आदि मौजूद रहे। वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि उनकी तरफ से न ढिलाई बरती जा रही है और न ही लापरवाही की गई है। बल्कि युवती की तलाश में टीम गठित कर भेजी गई हैं। जिसपर मंच के कार्यकर्ताओं ने बुधवार तक का समय दिया है।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |