खेकड़ा, 07 जुलाई 2025 (यूटीएन)। सोमवार को कस्बे के एडीके जैन आई हॉस्पिटल में ईश पुत्र संस्था के तत्वाधान में आयोजित निशुल्क नेत्र जांच शिविर में कुल 130 मरीजों की आंखों की जांच की गई। इनमें से 42 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया।
शिविर का शुभारंभ अस्पताल की सीईओ डॉ रूमा गुप्ता ने किया। उन्होंने मरीजों को बेहतर नेत्र स्वास्थ्य के लिए जागरूक किया। जांच करने वाली विशेषज्ञ टीम में डॉ शालिनी अग्रवाल, डॉ सोनी सिंह, अर्जुन, संजय शर्मा, आजाद, ज्योति सौदल और कुशाग्र अग्रवाल शामिल रहे।
ईश पुत्र संस्था की ओर से नगीन गुप्ता, महेश चंद राठी और रामपाल मास्टर जी ने शिविर के संचालन में सहयोग प्रदान किया। बताया गया कि सभी चयनित मरीजों के मोतियाबिंद ऑपरेशन निःशुल्क कराए जाएंगे। इसी अवसर पर हॉस्पिटल की सीईओ डॉ रूमा गुप्ता व अन्य चिकित्सकों को ईश पुत्र संस्था की ओर से पुष्प गुछ भेंट कर राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस की शुभ कामनाएं दी गई।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |