बागपत, 06 जुलाई 2025 (यूटीएन)। अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के स्थापना दिवस के मौके पर जिला रेडक्रास समिति बागपत, आर्य समाज अग्रवाल मंडी टटीरी एवं लायंस क्लब अग्रवाल मंडी मंडल 321 सी 1 के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित विशाल रक्तदान शिविर का उद्घाटन जिला 321 सी वन के पूर्व मंडल अध्यक्ष व शामली नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष एमजेएफ ला अरविंद संगल ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा, मानव जीवन की रक्षा के लिए रक्तदान सर्वोत्तम दान है। रक्तदान करने वालों को रक्त ग्रहण करने वालों के नाम का नहीं पता होता यह गुप्त दान होता है।
अध्यक्षता ला संजय गोयल ने की व रीजन चेयरमैन ला डॉक्टर जेऐस शर्मा ने उद्बोधन किया। रक्तदान करने वालों में चौधरी करण सिंह, डॉ विनोद कुमार पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत, विभोर जिंदल पूर्व सचिव लायंस क्लब, प्रदीप कुमार मानव, रोबिन कुमार, प्रदीप नैन लॉरेंस मित्तल वर्तमान अध्यक्ष ला धीरज अग्रवाल नगर पंचायत के सभासद लायन राजीव गोयल आशीष गोयल दीपक वर्मा नितिन शर्मा तरुण जिंदल आकाश गुप्ता गर्ग सोमपाल कश्यप ऋतिक जिंदल जयपाल पंडितजी के सुपुत्र ने रक्तदान किया। मेरठ न्यूट्रिमा ब्लड बैंक गढ़ रोड के मुकेश पाल के नेतृत्व में आई टीम ने 29 रक्तवीरों का रक्तदान प्राप्त किया। रक्तदान के लिए आई लगभग एक दर्जन महिलाओं को हीमोग्लोबिन कम होने के कारण वापस भेज दिया गया ।
शिविर को सफल बनाने में लायन डॉ मयंक गोयल मनोज गुप्ता प्रमोद जैन बावली वाले, अशोक कुमार जय श्री राम, प्रवीण गुप्ता मंडलीय एम्बेसडर संदीप अग्रवाल मंडलीय चेयरपर्सन ला संजय गर्ग अध्यक्ष युवा उद्योग व्यापार मंडल जनपद बागपत दीपक गोयल अध्यक्ष आईवीएफ, ला अमन गोयल, रघुवीर जयवीर ने सहयोग किया 12 वैश्य समाज के व्यक्तियों को आईवीएफ की आजीवंत सदस्यता रक्तदान करने पर भेट की गई। शिविर के मुख्य संयोजक आईवीएफ के राष्ट्रीय प्रभारी अभिमन्यु गुप्ता ने कहा, आईवीएफ का उद्देश्य संपूर्ण विश्व के 25 करोड़ वैश्य समाज को समाज सेवा के लिए एक सूत्र में पिरोने का है । आईवीएफ के स्थापना दिवस पर अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल के आह्वान पर एक लाख यूनिट रक्त इकट्ठा करके मानव जीवन की रक्षा में सहयोग का लक्ष्य सबसे मिलकर पूरा करने का आह्वान किया।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |