बडौत, 03 जुलाई 2025 (यूटीएन)। एनसीआर क्षेत्र में कांवड़ मार्गों पर 11 जुलाई से स्वास्थ्य विभाग ने शिविर लगाने, एंबुलेंस को तैनात करने के लिए मार्ग चिह्नित कर लिए हैं। सीएमओ ने स्वास्थ्यकर्मियों को सक्रिय रहने के आदेश दिए हैं, ताकि कांवड़ियों को किसी भी तरह की परेशानी न उठानी पड़े। दूसरी ओर पुरा महादेव मंदिर के मुख्य पुजारी पं अक्षय भारद्वाज ने बताया कि, 23 जुलाई को सुबह 7:07 मिनट पर झंडा फहरायाजाएगा तथा उसी समय शिव भक्तों द्वारा जलाभिषेक भी शुरू हो जाएगा।
पुरा महादेव मंदिर में 21 से 24 जुलाई तक चार दिवसीय श्रावणी मेला लगेगा, जिसमें लाखों की संख्या में शिवभक्त पहुंचकर जलाभिषेक करते हैं। इसके लिए 15 दिन पहले से कांवड़िए जिले से निकलना शुरू हो जाते हैं। इसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य शिविर लगाने के लिए मार्गों का चयन कर लिया है और रोड मेप भी तैयार किया है, ताकि कांवड़ियाें को आने-जाने में किसी भी तरह की परेशानी न हो। इतना ही नहीं बार कोड भी जारी किया है। कांवड़िए स्कैन करके पता लगा सकते हैं कि, उन्हें किस मार्ग से अपनी मंजिल की तरफ जाना है। बार कोड व मेप को जगह-जगह मार्गों पर लगाया जा रहा है।
यहां लगेंगे स्वास्थ्य कैंप, चिकित्सक रहेंगे तैनात कांवड लेकर आने वाले शिवभक्तों के लिए बडौत बुढ़ाना मार्ग पर कान्हड़ उप स्वास्थ्य केंद्र,पुसार बस स्टैंड, किशनपुर बराल,दिल्ली- सहारनपुर रोड बावली, बिजरौल, दाहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बड़ौत नगर में संजय मूर्ति, औद्योगिक चौकी दिल्ली रोड बड़ौत, नेशनल हाईवे रोड, सरूरपुर कलां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गौरीपुर मोड़, सोनीपत मार्ग, बागपत सीएचसी, बिनोली मोड़ से, हरिया खेड़ा, कमाला, कैडवा, बुढ़सैनी, मवीकलां, चिरचिटा, गल्हैता पुरा महादेव मार्ग, उप स्वास्थ्य केंद्र, पुलिस चौकी बरनावा, मार्ग हिंडन नदी पुरा महादेव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मेला मंदिर परिसर पुरामहादेव, मेला परिसर पुलिस चौकी के पास स्वास्थ्य कैंप लगाए जाएंगे। इसके लिए पूरी तैयारी की जा चुकी है। चिकित्सकों की ड्यूटी भी फाइनल हो चुकी है। बताया कि, जिम्मेदारी देने का कार्य शुरू हो चुका है जल्दी ही चिकित्सक ड्यूटी पर तैनात हो जाएंगे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |