बागपत,21 अगस्त 2025 (यूटीएन)। जनपद में सीजनल फ्लू का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक इस संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। जिला अस्पताल की ओपीडी में भी प्रतिदिन रिकॉर्ड संख्या में मरीज पहुंच रहे हैं। बुधवार को जिला अस्पताल के साथ ही सीएचसी पर 500 से अधिक मरीज सीजनल फ्लू के पहुंचे, जिन्हें चिकित्सकों ने उपचार के साथ सावधानी बरतने की हिदायद दी। डॉक्टरों का कहना है कि, बीते पांच साल में इतनी बड़ी संख्या में फ्लू के मरीज एक साथ नहीं आए हैं। संक्रमित मरीजों को 101 से 103 डिग्री बुखार, गले में खराश, सूजन, खांसी और बदन दर्द की शिकायत हो रही है।
संक्रमण तेजी से फैलने के कारण अस्पतालों में भीड़ लगातार बढ़ रही है। बुधवार को कुल जिला अस्पताल की ओपीडी में 900 से अधिक मरीज पहुंचे, जिनमें से अधिकतर सीजनल फ्लू के थे। यहीं, वजह रही कि सबसे अधिक भीड़ मेडिसिन और बाल रोग विभाग में रही। डॉक्टरों ने लोगों को सतर्क रहने और स्वयं दवा न लेने की सलाह दी है। लहचौड़ा में बुखार का प्रकोप, बुजुर्ग की मौत के बाद लगा शिविर स्वास्थ्य विभाग ने किया सर्वे, 80 मरीजों की जांच कर दी दवाई
खेकड़ा क्षेत्र के लहचौड़ा गांव में बुखार का प्रकोप बढ़ने के चलते बुजुर्ग की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सक्रियता दिखाई। गुरुवार को गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाकर मरीजों की जांच की गई और मुफ्त दवाइयों का वितरण किया गया।बुधवार को गांव के राजेंद्र शर्मा (72 वर्ष) की बुखार के कारण तबीयत बिगड़ने पर मेरठ के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सीएचसी अधीक्षक डॉ ताहिर के निर्देश पर गांव में टीम भेजी। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ सुरूचि के नेतृत्व में करीब एक दर्जन स्वास्थ्यकर्मियों की टीम ने गांव में घर-घर सर्वे किया।
ग्रामीणों को मच्छरों से बचाव के उपाय बताए गए और गली-मोहल्लों की साफ-सफाई पर विशेष जोर दिया गया। स्वास्थ्य शिविर में करीब 80 मरीजों की जांच की गई और विभिन्न रोगों के लिए दवाइयां दी गईं। इस दौरान टीम में डॉ गौरव, डॉ साजिया, शिवसरण, प्रवेश, एएनएम, आशा कार्यकर्त्री अनीता, सविता आदि स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |