खेकड़ा,11 अगस्त 2025 (यूटीएन)। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान के अंतर्गत सोमवार को ब्लॉक क्षेत्र के स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को एलबेंडाजोल टैबलेट खिलाई गई। स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने विभिन्न केंद्रों का दौरा कर बच्चों को दवा का सेवन कराया और इसके महत्व की जानकारी दी।
गुरुकुल विद्यापीठ में डिप्टी सीएमओ डॉ रोबिन चौधरी ने बताया कि, कृमि बच्चों की आंतों में रहकर उनके विकास में बाधा डालते हैं। गोली खाने से कृमि बाहर निकल जाते हैं, जिससे स्वास्थ्य बेहतर होता है, एनीमिया पर नियंत्रण मिलता है व रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।
साथ ही बच्चों की सीखने की क्षमता और कक्षा में उपस्थिति में भी सुधार होता है। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी सुभाष चंद, आरबीएसके की डॉ दीप्ति चौधरी, प्रधानाचार्या प्रभा सिंघल, राखी झा समेत अन्य शिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे।
दूसरी ओर जैन इंटर कालेज में रेड क्रॉस के प्रभारी शिक्षक प्रदीप कुमार ने छात्र व छात्राओं को एल्बेंडाजोल टेबलेट के महत्व तथा इसको खाने से होने वाले फायदों को बताया। वहीं प्रधानाचार्य प्रशांत जैन के निर्देशन में शिक्षकों के सहयोग से उपस्थित बच्चों को दवाई खिलाई गई।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |