खेकड़ा,04 अगस्त 2025 (यूटीएन)। कस्बे में आयोजित निशुल्क नेत्र ऑपरेशन शिविर में 47 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया, जबकि लगभग 140 मरीजों की आंखों की जांच कर उन्हें आवश्यक दवाएं दी गईं।
सोमवार को ईश पुत्र संस्था के तत्वाधान में एडीके जैन आई हॉस्पिटल में शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व में ऑपरेशन करा चुके मरीजों की फॉलोअप जांच से की गई। इसके बाद डॉ रूमा गुप्ता के नेतृत्व में नेत्र विशेषज्ञों की टीम ने मरीजों की जांच की।
शिविर में डॉ शालिनी अग्रवाल, डॉ सोनी सिंह, आजाद, आशीष आर्य, संजय शर्मा और कुशाग्र अग्रवाल ने सेवाएं दीं। आयोजन को सफल बनाने में ईश पुत्र संस्था के नगीन गुप्ता, बृज भूषण अग्रवाल, अशोक अत्रि और रामपाल सिंह सहित अन्य सदस्यों ने सक्रिय योगदान दिया।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |