Sunday, August 31, 2025

National

spot_img

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस पर 65 गर्भवतियों की जांच ,12 में मिले हाईरिस्क प्रेग्नेंसी के लक्षण

शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस को लेकर गर्भवती महिलाओं की जांच हुई, शुभारम्भ सीएचसी अधीक्षक डा ताहिर ने किया, बताया कि शिविर में 65 गर्भवतियों की जांच हुई।

खेकडा, 02 अगस्त 2025 (यूटीएन)। सीएचसी पर शुक्रवार को आयोजित प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में 65 गर्भवतियों की जांच की गई, इनमें 12 गर्भवतियों में हाई रिस्क प्रेग्नेसी मिली। उनको सलाह और उपचार दिया गया व निशुल्क अल्ट्रासाउंड कराए गए।साथ ही उन्हें अधिक गर्मी में गर्भ में शिशु की मूवमेंट पर ध्यान रखने की सलाह दी।

गत शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस को लेकर गर्भवती महिलाओं की जांच हुई। शुभारम्भ सीएचसी अधीक्षक डा ताहिर ने किया। बताया कि शिविर में 65 गर्भवतियों की जांच हुई। इसमें 12 महिलाओं में उच्च गर्भावस्था जोखिम की स्थिति पाई गई।

चिन्हित की गई गर्भवतियों को उपचार संबंधी परामर्श दिया गया। डा प्रियंका कंसाना और डा साजिया की टीम ने जांच व उपचार दिया। अधिक गर्मी में शिशु की गर्भ में मूवमेंट को लेकर सलाह दी व आवश्यक हिदायतें दी। जरूरतमंद 46 गर्भवतियों के अल्ट्रासाउंड कराए गए। शिविर में आरती, प्रिया, अनिल, एलटी नफीस खान आदि स्टाफ मौजूद रहा।

 स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

International

spot_img

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस पर 65 गर्भवतियों की जांच ,12 में मिले हाईरिस्क प्रेग्नेंसी के लक्षण

शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस को लेकर गर्भवती महिलाओं की जांच हुई, शुभारम्भ सीएचसी अधीक्षक डा ताहिर ने किया, बताया कि शिविर में 65 गर्भवतियों की जांच हुई।

खेकडा, 02 अगस्त 2025 (यूटीएन)। सीएचसी पर शुक्रवार को आयोजित प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में 65 गर्भवतियों की जांच की गई, इनमें 12 गर्भवतियों में हाई रिस्क प्रेग्नेसी मिली। उनको सलाह और उपचार दिया गया व निशुल्क अल्ट्रासाउंड कराए गए।साथ ही उन्हें अधिक गर्मी में गर्भ में शिशु की मूवमेंट पर ध्यान रखने की सलाह दी।

गत शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस को लेकर गर्भवती महिलाओं की जांच हुई। शुभारम्भ सीएचसी अधीक्षक डा ताहिर ने किया। बताया कि शिविर में 65 गर्भवतियों की जांच हुई। इसमें 12 महिलाओं में उच्च गर्भावस्था जोखिम की स्थिति पाई गई।

चिन्हित की गई गर्भवतियों को उपचार संबंधी परामर्श दिया गया। डा प्रियंका कंसाना और डा साजिया की टीम ने जांच व उपचार दिया। अधिक गर्मी में शिशु की गर्भ में मूवमेंट को लेकर सलाह दी व आवश्यक हिदायतें दी। जरूरतमंद 46 गर्भवतियों के अल्ट्रासाउंड कराए गए। शिविर में आरती, प्रिया, अनिल, एलटी नफीस खान आदि स्टाफ मौजूद रहा।

 स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES