बागपत,27 जुलाई 2025 (यूटीएन)। उत्तर प्रदेश रेड क्रॉस भवन कैसरबाग लखनऊ में आयोजित प्रदेश कार्य समिति सदस्यों की बैठक में प्रदेश के डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक को सर्वसम्मति से सभापति चुना गया।
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक को सर्वसम्मति से सभापति चुनाव में बैठक के दौरान बागपत रेड क्रॉस से जुड़े वरिष्ठ समाजसेवी अभिमन्यु गुप्ता की सराहनीय भूमिका रही। चयन के पश्चात् डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को सभापति के आसन तक स्वयं अभिमन्यु गुप्ता लेकर गये।
बागपत जनपद की ओर से बधाई देते हुए अभिमन्यु गुप्ता ने बागपत में मेडिकल कॉलेज की स्थापना शीघ्र कराने एवं अग्रवाल मंडी टटीरी में 100 बिस्तरों का अस्पताल बनाने का अनुरोध किया ,जिसपर मंत्री जी ने अधिकारियों से चर्चा कर समस्या के समाधान का आश्वासन दिया।
अभिमन्यु गुप्ता के साथ बागपत जनपद के सभापति पंकज गुप्ता कोषाध्यक्ष डॉ मयंक गोयल मयंक गुप्ता अमन गोयल ने भी बधाई दी एवं बागपत आगमन के लिए अनुरोध किया। बैठक में पूरे प्रदेश के 70 जिलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया सभी ने बृजेश पाठक जी एवं कोषाध्यक्ष अरुण कुमार सहित उपसभापति अखिलेद्र शाही को बधाई दी।