खेकड़ा,25 जुलाई 2025 (यूटीएन)। तहसील क्षेत्र के काठा गांव में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में करीब 105 ग्रामीणों के नेत्रों की जांच कर उन्हें आवश्यक उपचार प्रदान किया गया। जिलाधिकारी अस्मिता लाल के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ तीरथ लाल के नेतृत्व में यह शिविर आयोजित हुआ।
सीएचसी अधीक्षक डा ताहिर के नेतृत्व में आयोजित शिविर में नेत्र विशेषज्ञ डॉ विकास की टीम ने जांच की निगरानी की। जांच के दौरान पांच ग्रामीणों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया।
शिविर में वरिष्ठ आई टेक्नीशियन अरविंद नरूला, सीएचओ रेमन, एएनएम कौशल, शिवसरन व नफीस खान समेत स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रही। ग्रामीणों ने शिविर में बढ़-चढ़कर भाग लिया और स्वास्थ्य विभाग के इस प्रयास की सराहना की।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |