खेकड़ा,25 जुलाई 2025 (यूटीएन)। सीएचसी खेकड़ा के अधीक्षक डॉ ताहिर ने शुक्रवार को मवीकलां गांव स्थित आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (आरोग्य मंदिर) का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने केंद्र पर मौजूद सीएचओ प्रेरणा से चिकित्सा सुविधाओं, मरीजों की संख्या और दवाओं की उपलब्धता के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
डॉ ताहिर ने दवाओं के स्टॉक का अवलोकन करते हुए उनकी उपलब्धता की स्थिति पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने केंद्र को प्रतिदिन समय पर खोलने तथा निर्धारित समय तक मरीजों की सेवा में तत्पर रहने के निर्देश दिए। साथ ही साफ-सफाई और रिकॉर्ड संधारण को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान अधीक्षक ने कहा कि प्राथमिक स्तर पर बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देना सरकार की प्राथमिकता है और इसके लिए सभी हेल्थ वेलनेस सेंटर्स को सक्रिय और जिम्मेदार रहना होगा। उन्होंने स्थानीय लोगों से भी अपील की कि वे समय-समय पर केंद्र पर आकर नियमित स्वास्थ्य जांच करवाएं।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |