बागपत,24 जुलाई 2025 (यूटीएन)। भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की केंद्रीय स्वास्थ्य आसूचना ब्यूरो यानि सीबीएचआई टीम ने गुरुवार को जिले में संचारी और गैर-संचारी रोगों से संबंधित आंकड़ों की जांच और सत्यापन हेतु जनपद स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया। यह बैठक मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के सभागार में आयोजित हुई, जिसमें सीबीएचआई टीम ने जिले के स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रमों की भी समीक्षा की। उक्त बैठक में सीबीएचआई टीम की उप निदेशक दीक्षा सचदेवा, कनिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी अभिषेक सिंह, और शेष कुमार मौर्या शामिल रहे।
बैठक का उद्देश्य एनसीडी, एनएचएम और सीडीए एनसीडी पोर्टल पर दर्ज आंकड़ों के सत्यापन और रिपोर्टिंग की स्थिति की समीक्षा करना था। मुख्य चिकित्साधिकारी डा तीरथ लाल के मार्गदर्शन में आयोजित बैठक में एसीएमओ डा मुकेश कुमार, डिप्टी सीएमओ डा मसूद अनवर और डा रोबिन सहित जनपद के सांख्यिकी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे। टीम द्वारा संचारी और गैर-संचारी रोगों के वर्ष 2024-25 के डाटा की जांच की गई और संबंधित रजिस्टर, पोर्टल अपडेशन, स्टॉक रजिस्टर और एनसीडी स्टाफ प्रोफाइल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में सीबीएचआई टीम ने स्पष्ट किया कि आंकड़ों की शुद्धता और समयबद्ध फीडिंग ,स्वास्थ्य योजनाओं की सफलता के लिए अत्यंतजरूरी है। उन्होंने जिले की स्वास्थ्य इकाइयों को निर्देश दिए कि,सभी रिपोर्ट ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड की जाएं और रजिस्टर का रख-रखाव नियमित रूप से किया जाए। डा मसूद अनवर ने बताया कि 21 से 23 जुलाई के बीच यह टीम मेरठ जनपद में भ्रमण पर थी, जबकि 24 और 26 जुलाई के बीच जनपद के सीएचसी और पीएचसी का भ्रमण कर आंकड़ों की जांच करेगी।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |