खेकड़ा, 22 जुलाई 2025 (यूटीएन)। उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मसूद अनवर ने बड़ागांव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रसव सुविधा शुरू होने से पहले केंद्र की व्यवस्थाओं की विस्तार से जांच की और जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान डॉ अनवर ने दवाओं की उपलब्धता, सफाई व्यवस्था और प्रसव केंद्र की स्थिति का जायज़ा लिया। उन्होंने संबंधित स्टाफ को प्रसव सेवाओं को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए आवश्यक हिदायतें दीं। इस मौके पर पीएचसी प्रभारी डॉ माधुरी त्रिपाठी सहित स्टाफ आरिफ तबस्सुम, प्रदीप कुमार और अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |