नई दिल्ली, 22 जुलाई 2025 (यूटीएन)। तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम ने देशभर में विशेष अभियान के तहत एक ही दिन में एक लाख से अधिक विद्यार्थियों का नेत्र परीक्षण कर एक अभूतपूर्व सेवा अभियान को सफलतापूर्वक संपन्न किया है।
यह सेवा कार्य देश के विभिन्न राज्यों के सैकड़ों स्कूलों में एक ही दिन में संपन्न हुआ और यह नेत्र स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान साबित हुआ।
*दिल्ली शाखा ने हासिल की विशेष उपलब्धि*
इस अभियान में दिल्ली ने अग्रणी भूमिका निभाते हुए 15,000 से भी अधिक विद्यार्थियों का नेत्र परीक्षण दिल्ली के विभिन्न सरकारी व निजी विद्यालयों में सफलतापूर्वक संपन्न किया। आयोजन समिति के संयोजक डॉ कमल जैन सेठिया ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य था विद्यार्थियों में दृष्टि समस्याओं की प्रारंभिक पहचान करना नेत्र स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना जरूरतमंद बच्चों को आगे निशुल्क इलाज की सुविधा दिलवाना.
इस सेवा कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहेः कविता बराड़िया, अध्यक्ष, इखर दिल्ली डॉ. कमल जैन सेठिया, सलाहकार, उन्होंने विद्यालयों में पहुंचकर बच्चों से संवाद किया तथा इस महाअभियान की प्रेरणा को साझा किया। यह अभियान समाज में स्वास्थ्य, सेवा और सत्कार्य की भावना को बढ़ावा देता है और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक बेहतर दृष्टि की दिशा में मील का पत्थर है।
विशेष- संवाददाता, (प्रदीप जैन)।