Thursday, July 31, 2025

National

spot_img

मुख्यमंत्री जनआरोग्य मेला, मानसूनी मौसम में डायरिया से बचने को किया जागरूक

140 रोगियों के स्वास्थ्य की जांच कर उपचार दिया व रोगियों को गर्मी के मौसम में संचारी रोगों में से विशेषकर डायरिया से बचाव के प्रति जागरूक किया।

खेकड़ा, 20 जुलाई 2025 (यूटीएन)। ब्लाक क्षेत्र के बडागांव, रटौल और खेकड़ा की पीएचसी पर रविवार को आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेलों में चिकित्सको ने 140 रोगियों के स्वास्थ्य की जांच कर उपचार दिया व रोगियों को गर्मी के मौसम में संचारी रोगों में से विशेषकर डायरिया से बचाव के प्रति जागरूक किया।

सीएचसी अधीक्षक डा ताहिर ने बताया कि, खेकडा मे 40, बडागांव मे 51 और रटौल मे 49 रोगियों की जांच कर उन्हे उपचार दिया। साथ ही चिकित्सको ने रोगियों को संचारी रोगों से बचने की जानकारी दी गई।

बच्चों को गर्मी व बरसात के मौसम में डायरिया से बचाने के लिए माता पिता को जरूरी उपाय बताए। साफ सफाई रखने, साबुन से हाथ धोकर ही खाना खाने, कटे फल, सब्जी का प्रयोग ना करने आदि के बारे मे जानकारी दी। मेले में डा सुनीता सोनल, डा मीना, डा माधुरी त्रिपाठी की टीम ने जांच व उपचार दिया।

स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

International

spot_img

मुख्यमंत्री जनआरोग्य मेला, मानसूनी मौसम में डायरिया से बचने को किया जागरूक

140 रोगियों के स्वास्थ्य की जांच कर उपचार दिया व रोगियों को गर्मी के मौसम में संचारी रोगों में से विशेषकर डायरिया से बचाव के प्रति जागरूक किया।

खेकड़ा, 20 जुलाई 2025 (यूटीएन)। ब्लाक क्षेत्र के बडागांव, रटौल और खेकड़ा की पीएचसी पर रविवार को आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेलों में चिकित्सको ने 140 रोगियों के स्वास्थ्य की जांच कर उपचार दिया व रोगियों को गर्मी के मौसम में संचारी रोगों में से विशेषकर डायरिया से बचाव के प्रति जागरूक किया।

सीएचसी अधीक्षक डा ताहिर ने बताया कि, खेकडा मे 40, बडागांव मे 51 और रटौल मे 49 रोगियों की जांच कर उन्हे उपचार दिया। साथ ही चिकित्सको ने रोगियों को संचारी रोगों से बचने की जानकारी दी गई।

बच्चों को गर्मी व बरसात के मौसम में डायरिया से बचाने के लिए माता पिता को जरूरी उपाय बताए। साफ सफाई रखने, साबुन से हाथ धोकर ही खाना खाने, कटे फल, सब्जी का प्रयोग ना करने आदि के बारे मे जानकारी दी। मेले में डा सुनीता सोनल, डा मीना, डा माधुरी त्रिपाठी की टीम ने जांच व उपचार दिया।

स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES