[pj-news-ticker]

नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें ,




हाफिज बने छात्रों को उपहार देकर किया सम्मानित, दुनियावी तालीम के लिए किया प्रेरित

चांदीनगर, रटौल मे ईदगाह के समीप मदरसा मसीहुल उलूम में एक दिवसीय सालाना जलसे में उलेमाओं ने दीनी तालीम के साथ साथ दुनियावी तालीम हासिल करने पर जोर दिया। कस्बे के मदरसा मसीहुल उलूम में एक दिवसीय सालाना जलसे में महिलाओं के लिए आलिमा खदीजा ने कहा कि, महिलाओं के लिए परदा बहुत जरूरी है, वहीं पांच वक्त नमाज पढना भी फर्ज है। रात्रि में पुरुषों के लिए जलसे में मोलाना रहीम ने कहा |
जो बच्चे हापिज बने हैं, उनके मा बाप के लिए एक बडी उपलब्धि है, हापिज बनने के लिए पढाई मे संघर्ष करना पड़ता है | जलसे मे हापिज बने छात्रों को लोगो ने उपहार देकर सम्मानित किया | वही तकरीर करतें हुए मोलानाओं ने कहा कि, मदरसों के बच्चे भी इल्म हासिल करने में नम्बर वन रहे हैं, दीनी तालीम के साथ साथ दुनियावी तालीम भी हासिल करें। इस मौके पर हाजी मुज्जकिर, कारी जमील, कारी जिशान, मोलाना रहीस, मुब्बसिर आदि मौजूद रहे |
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

[wonderplugin_carousel id="1"]
RELATED ARTICLES

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Most Popular

आज का राशिफल देखें