छपरौली, 07 मई 2023 (यूटीएन)। यूँ तो बिजली विभाग अपनी लापरवाही से हमेशा सुर्खियों में बना रहता है किंतु, ऐसी लापरवाही तो नहीं होनी चाहिए, जो किसी हादसे का कारण बन सके | नगर में
जर्जर हुई विद्युत लाइन के तार भीषण गर्मी में आए दिन टूट कर गिर रहे हैं, जिस कारण सहमे हुए लोग बार-बार तार बदलवाने की मांग करते रहे हैं, लेकिन मामले को कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है।
ऐसा ही एक दृश्य कस्बा छपरौली के मेन बाजार में स्थित छोटा जैन मंदिर के पास देखने को मिला | यहां जैन मंदिर के पास से होकर गुजार रही बिजली लाइन का तार
काफी जर्जर हो कर टूट भी गया तथा दो दिन टूटे हुए भी हो गये | शिकायत करने के बाद भी इस पर बिजली विभाग ने कोई कार्यवाही नहीं की | लोगों का कहना है कि, कभी भी कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है, जो विद्युत विभाग की बहुत बड़ी लापरवाही का कारण बन सकता है।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |