बडौत, 02 मई 2023 (यूटीएन)। रालोद प्रत्याशी बबीता तोमर के लिए चुनाव प्रचार और जनसंपर्क के लिए कार्यकर्ताओं की टीम हुई सक्रिय | गली मुहल्लों में घर घर जाकर हैंडपंप पर
मोहर लगाने और नगर विकास के लिए अपनी उम्मीदों को साकार करने का आह्वान किया गया | रालोद नेता सत्यपाल सिंह दांगी के नेतृत्व में विजेंद्र वाल्मीकि, मिंटू कुमार, ऋषि कुमार आदमपुर, दिनेश, मो जमशेद आदि ने नगर के गुराना रोड, उर्दू कालोनी में जनसंपर्क के दौरान बताया कि, समाज में सौहार्द और क्षेत्र में विकास ही रालोद का मुख्य एजेण्डा है |
ईमानदार, कर्मठ और सच्चाई के साथ जनजन की सेवा में समर्पित अश्वनी तोमर की धर्मपत्नी बबीता तोमर को सफल बनाने के लिए हैंडपंप पर मोहर लगाने का आह्वान किया | इस दौरान कासिम अली, हारून, ताहिर, विनोद, संत कुमार, अतुल, राजू, अंकित, संजीव आदि मोहल्ला वासियों ने बताया कि,
भाजपा के झूठे वादों और विकास के अभाव में नगर की दुर्दशा से हर कोई परेशान है, इसलिए रालोद को समर्थन और वोट देने के लिए हर कोई तैयार है | बताया कि, बबीता तोमर को अपने वार्ड में बुलाकर बड़ा समारोह कर उनका स्वागत भी किया जाएगा |