[pj-news-ticker]

नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें ,




गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे द्वारा धमकी देने का मामला, मामले में तीन युवक गिरफ़्तार

गैंगस्टर से धमकी दिलाने के आरोप में तीनों है गिरफ्तार, फाइनेंसर से 60 लाख रुपए की मांगी थी फिरोती, लेनदेन से तंग आकर युवक ने रची यह योजना

गजसिंहपुर, 11 मार्च 2023 (यूटीएन)। गजसिंहपुर में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे द्वारा धमकी देने का मामले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, प्रथम जांच में यह फाइनेंस मोहन सिंह से ली गई ब्याज पर रकम देने का मामला सामने आया है, गजसिंहपुर के युवक प्रकाश बिश्नोई ने रकम वापस नही देने को लेकर इस योजना को अंजाम दिया, गजसिंहपुर के युवक प्रकाश बिश्नोई ने अपने दो साथियों को भी इस योजना में शामिल कर लिया, वही थाना अधिकारी सुरेश मजोका ने बताया की गैंगस्टर रितिक बॉक्सर से 60 लाख की फिरौती की धमकी दिलाने के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है गौरतलब है कि 21फरवरी को व्हाट्सएप वर्चुअल कॉल के जरिए फाइनेंसर मोहन सिंह को 60 लाख रुपए फिरौती देने के रूप में लगातार धमकी मिल रही थी, मोहन सिंह ने इस सबंध में पुलिस थाना गजसिंहपुर में अज्ञात लोगों द्वारा वर्चयुल कॉल कर धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज करवाया था, पुलिस थाना प्रभारी ने इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए अनुसंधान शुरू किया, और 4 मार्च को गजसिंहपुर निवासी प्रकाश बिश्नोई, कंवरपुरा निवासी नवीन कुमार बिश्नोई और रावला के गांव 2KLM निवासी कार्तिक जाखड़ को गजसिंहपुर पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया।

थानाधिकारी सुरेश मजोका ने बताया की पूछताछ में पाया है। की प्रकाश बिश्नोई द्वारा फाइनेंसर मोहन सिंह से कुछ राशि फाइनेंस पर उठाई थी, इस राशि की एवज में फाइनेंसर मोहन सिंह प्रकाश बिश्नोई को घर खाली कर उसे कब्जा देने का दबाव बना रहा था, मोहन सिंह की धमकियां से तंग आकर प्रकाश बिश्नोई ने नवीन बिश्नोई से संपर्क साधा और अपनी व्यथा बताई, नवीन बिश्नोई ने रावला निवासी कार्तिक जाखड़ से संपर्क साधा, कार्तिक जाखड़ ने लॉरेंस गैंग के युवकों से संपर्क कर मोहन सिंह को 60  लाख फिरौती देने की धमकी दिलवा दी, आपको बता दें कि 21 फरवरी को गजसिंहपुर के फाइनेंसर को धमकीं मिली थी जिस पर गजसिंहपुर पुलिस ने शक के आधार पर पूछताछ के लिए  गजसिंहपुर निवासी प्रकाश बिश्नोई को थाने लाई थी, वही पूछताछ में प्रकाश विश्नोई ने अपने दो साथियों का इस योजना में साथ देने का नाम बताया, जिसके बाद गजसिंहपुर पुलिस ने दो और साथियों को राउंडअप कर लाई और 4 मार्च को इस योजना में शामिल 3 जनों को गिरफ्तार कर लिया, तीनों को गिरफ्तार कर गजसिंहपुर पुलिस ने जिला कप्तान को इसकी जानकारी दे दी, वही श्रीगंगानगर एसपी महोदय प्रेस नोट जारी कर मीडिया के सामने पेश करना था और एसपी कार्यालय से प्रेस नोट जारी करना ही भूल गए।

राजस्थान-रिपोर्टर,(सुरेश सैनी)।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

[wonderplugin_carousel id="1"]
RELATED ARTICLES

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Most Popular

आज का राशिफल देखें