[pj-news-ticker]

नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें ,




एस.डी.एम. कसौली की अध्यक्षता मे हुआ मौक ड्रिल का आयोजन

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धर्मपुर मे एस. डी. एम कसौली की अध्यक्षता मे फलैश फ्लड और लैंड सलाईड के ऊपर (मौक ड्रिल) मेगा एक्सर साइज का आयोजन किया गया। जिसमे खंड चिकित्सा अधिकारी धर्मपुर डॉ कविता शर्मा एवं कार्यक्रम के नोडल इंचार्ज  मौजूद रहे।

परवाणू, 08 जून 2023 (यूटीएन)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धर्मपुर मे एस. डी. एम कसौली की अध्यक्षता मे फलैश फ्लड और लैंड सलाईड के ऊपर (मौक ड्रिल) मेगा एक्सर साइज का आयोजन किया गया। जिसमे खंड चिकित्सा अधिकारी धर्मपुर डॉ कविता शर्मा एवं कार्यक्रम के नोडल इंचार्ज  मौजूद रहे। मरीजो को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धर्मपुर आपात कालीन प्रथम चरण, टी. वी. एस धर्मपुर आपात कालीन द्वितीय चरण, सरकारी सिनियर सेकेंडरी स्कूल धर्मपुर के सुविधा केंद्र मे रखा गया।
मौक ड्रिल मे 200 लोगो को रेस्क्यू किया गया जिसमे 50 मृत घोषित किये गए। 90 रोगियों को मेजर इंजरी के साथ टी. बी. एस धर्म पुर रेफर किया गया। 60 मरीजों को मामूली चोट के चलते सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धर्मपुर मे उपचार किया गया। सी. एच. सी धर्मपुर  के साथ टी. बी. एस धर्मपुर का स्टाफ, पुलिस स्टाफ, डिजास्टर मैनेजमेंट टीम, राजस्व विभाग, पंचायती राज विभाग तथा आई. टी. आई कंडा के प्रशिक्षुओ ने भी कार्यक्रम मे अपना योगदान दिया।
हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

[wonderplugin_carousel id="1"]
RELATED ARTICLES

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Most Popular

आज का राशिफल देखें