Thursday, April 24, 2025

National

spot_img

कशिका कपूर ने तेलुगु फिल्म ‘लव योर फादर’ से टॉलीवुड में मचाया धमाल

नई उभरती हुई अदाकारा कशिका कपूर ने साउथ इंडस्ट्री में अपनी पहली तेलुगु फिल्म LYF (Love Your Father, Love Your Family, Love Your Friends) के ज़रिए जबरदस्त एंट्री की है।

मुंबई, 09 अप्रैल 2025 (यूटीएन)। नई उभरती हुई अदाकारा कशिका कपूर ने साउथ इंडस्ट्री में अपनी पहली तेलुगु फिल्म LYF (Love Your Father, Love Your Family, Love Your Friends) के ज़रिए जबरदस्त एंट्री की है। इस फिल्म में उनकी दमदार परफॉर्मेंस ने न सिर्फ दर्शकों को प्रभावित किया, बल्कि इंडस्ट्री में भी उनकी काफी तारीफ हो रही है। कशिका को अब टॉलीवुड की सबसे वादे करने वाली नई एक्ट्रेस के तौर पर देखा जा रहा है।
उनकी एक्टिंग में भावनाओं की गहराई और स्क्रीन पर उनकी खूबसूरती व आत्मविश्वास लोगों को खूब पसंद आ रही है। फैंस और क्रिटिक्स दोनों ही उनकी एक्सप्रेसिव आंखों, क्लासिक खूबसूरती और तेलुगु सिनेमा की तरह की शालीनता की खूब तारीफ कर रहे हैं। इस सफलता पर खुशी जताते हुए कशिका ने कहा, “LYF को जो प्यार मिला है, उससे मैं बेहद खुश हूं। लोगों को मेरी कहानी और किरदार से जुड़ते देखना एक बहुत खास एहसास है।
जो प्यार और समर्थन मुझे मिल रहा है, वो मेरे लिए बहुत मायने रखता है। मैं पूरी टीम और दर्शकों की दिल से आभारी हूं जिन्होंने मुझे इतनी गर्मजोशी से अपनाया।” फिल्म की रिलीज़ के बाद से कशिका कपूर को लेकर इंडस्ट्री में काफी चर्चा हो रही है। उनकी डायलॉग डिलीवरी और भावनात्मक सीन में शानदार एक्टिंग ने उन्हें हर किसी की नज़रों में ला दिया है। खबर है कि कई जाने-माने डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स उनसे अपने अगले प्रोजेक्ट्स के लिए बातचीत कर रहे हैं।
फिल्म में उनके को-स्टार सिम्हा के साथ उनकी जोड़ी को भी काफी सराहा जा रहा है। दोनों की केमिस्ट्री को लोग फ्रेश और इमोशनल कह रहे हैं, जो फिल्म की कहानी को और खास बना देती है। कशिका ने जिस तरह से इमोशनल सीन को निभाया है, वो उनके टैलेंट और मेहनत को दर्शाता है। अब जब कशिका कपूर की टॉलीवुड में सफल शुरुआत हो चुकी है, तो बड़े प्रोडक्शन हाउस भी उन्हें अपनी फिल्मों में लेना चाहते हैं। उनकी एक्टिंग में इतनी विविधता है कि वो एक्शन, रोमांस, या ड्रामा हर तरह के रोल कर सकती हैं।
मुंबई-रिपोर्टर,(हितेश जैन)।
https://whatsapp.com/channel/0029Vb2UvWqF6sn60vLaPk1t

International

spot_img

कशिका कपूर ने तेलुगु फिल्म ‘लव योर फादर’ से टॉलीवुड में मचाया धमाल

नई उभरती हुई अदाकारा कशिका कपूर ने साउथ इंडस्ट्री में अपनी पहली तेलुगु फिल्म LYF (Love Your Father, Love Your Family, Love Your Friends) के ज़रिए जबरदस्त एंट्री की है।

मुंबई, 09 अप्रैल 2025 (यूटीएन)। नई उभरती हुई अदाकारा कशिका कपूर ने साउथ इंडस्ट्री में अपनी पहली तेलुगु फिल्म LYF (Love Your Father, Love Your Family, Love Your Friends) के ज़रिए जबरदस्त एंट्री की है। इस फिल्म में उनकी दमदार परफॉर्मेंस ने न सिर्फ दर्शकों को प्रभावित किया, बल्कि इंडस्ट्री में भी उनकी काफी तारीफ हो रही है। कशिका को अब टॉलीवुड की सबसे वादे करने वाली नई एक्ट्रेस के तौर पर देखा जा रहा है।
उनकी एक्टिंग में भावनाओं की गहराई और स्क्रीन पर उनकी खूबसूरती व आत्मविश्वास लोगों को खूब पसंद आ रही है। फैंस और क्रिटिक्स दोनों ही उनकी एक्सप्रेसिव आंखों, क्लासिक खूबसूरती और तेलुगु सिनेमा की तरह की शालीनता की खूब तारीफ कर रहे हैं। इस सफलता पर खुशी जताते हुए कशिका ने कहा, “LYF को जो प्यार मिला है, उससे मैं बेहद खुश हूं। लोगों को मेरी कहानी और किरदार से जुड़ते देखना एक बहुत खास एहसास है।
जो प्यार और समर्थन मुझे मिल रहा है, वो मेरे लिए बहुत मायने रखता है। मैं पूरी टीम और दर्शकों की दिल से आभारी हूं जिन्होंने मुझे इतनी गर्मजोशी से अपनाया।” फिल्म की रिलीज़ के बाद से कशिका कपूर को लेकर इंडस्ट्री में काफी चर्चा हो रही है। उनकी डायलॉग डिलीवरी और भावनात्मक सीन में शानदार एक्टिंग ने उन्हें हर किसी की नज़रों में ला दिया है। खबर है कि कई जाने-माने डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स उनसे अपने अगले प्रोजेक्ट्स के लिए बातचीत कर रहे हैं।
फिल्म में उनके को-स्टार सिम्हा के साथ उनकी जोड़ी को भी काफी सराहा जा रहा है। दोनों की केमिस्ट्री को लोग फ्रेश और इमोशनल कह रहे हैं, जो फिल्म की कहानी को और खास बना देती है। कशिका ने जिस तरह से इमोशनल सीन को निभाया है, वो उनके टैलेंट और मेहनत को दर्शाता है। अब जब कशिका कपूर की टॉलीवुड में सफल शुरुआत हो चुकी है, तो बड़े प्रोडक्शन हाउस भी उन्हें अपनी फिल्मों में लेना चाहते हैं। उनकी एक्टिंग में इतनी विविधता है कि वो एक्शन, रोमांस, या ड्रामा हर तरह के रोल कर सकती हैं।
मुंबई-रिपोर्टर,(हितेश जैन)।
https://whatsapp.com/channel/0029Vb2UvWqF6sn60vLaPk1t

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES