Sunday, April 27, 2025

National

spot_img

मुम्बई में अंशु यादव बनी मिस महाराष्ट्र में उपविजेता, गाँव की बेटी को सम्मानित करेंगे बालैनी के लोग

इंडिया प्रतियोगिता मे प्रतिभाग करेंगी, इसकी सूचना मिलने के बाद से बालैनी गांव मे खुशी की लहर है, ग्रामीणो का कहना है कि ,गांव की बेटी को यहां बुलाकर सम्मानित किया जाएगा।

बालैनी,03 अप्रैल 2025 (यूटीएन)। ग्राम बालैनी निवासी युवती मुंबई में आयोजित हुई मिसेज महाराष्ट्र प्रतियोगिता 2025 में उपविजेता रही। अब वह मिसेज इंडिया प्रतियोगिता मे प्रतिभाग करेंगी। इसकी सूचना मिलने के बाद से बालैनी गांव मे खुशी की लहर है। ग्रामीणो का कहना है कि ,गांव की बेटी को यहां बुलाकर सम्मानित किया जाएगा।
बालैनी निवासी रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर विनोद यादव की बेटी अंशु यादव की शादी 2018 मे दिल्ली निवासी संदीप के साथ हुई थी। दोनों पति-पत्नी दिल्ली मे बैंक मे कार्य करते हैं। अंशु को शुरू से ही मॉडलिंग का शौक था, लेकिन शादी के बाद उसने परिवार संभालने पर जोर दिया ,लेकिन पति द्वारा प्रेरित करने के बाद उसने मुंबई मे आयोजित मिसेज महाराष्ट्र प्रतियोगिता 2025 मे प्रतिभाग किया और वहा वह रनरअप रही। अब वह अगले महीने होने वाली मिसेज इंडिया प्रतियोगिता मे प्रतिभाग करेंगी। 
अंशु यादव की प्रशंसनीय उपलब्धि की सूचना गांव के ग्रामीणों को मिली, तो उनमे खुशी की लहर दौड़ गई। ग्रामीणो का कहना है कि, उनकी बेटी ने उनका नाम देशभर मे रोशन किया है ,वह जल्द ही उसे बुलाकर उसका सम्मान करेंगे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

International

spot_img

मुम्बई में अंशु यादव बनी मिस महाराष्ट्र में उपविजेता, गाँव की बेटी को सम्मानित करेंगे बालैनी के लोग

इंडिया प्रतियोगिता मे प्रतिभाग करेंगी, इसकी सूचना मिलने के बाद से बालैनी गांव मे खुशी की लहर है, ग्रामीणो का कहना है कि ,गांव की बेटी को यहां बुलाकर सम्मानित किया जाएगा।

बालैनी,03 अप्रैल 2025 (यूटीएन)। ग्राम बालैनी निवासी युवती मुंबई में आयोजित हुई मिसेज महाराष्ट्र प्रतियोगिता 2025 में उपविजेता रही। अब वह मिसेज इंडिया प्रतियोगिता मे प्रतिभाग करेंगी। इसकी सूचना मिलने के बाद से बालैनी गांव मे खुशी की लहर है। ग्रामीणो का कहना है कि ,गांव की बेटी को यहां बुलाकर सम्मानित किया जाएगा।
बालैनी निवासी रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर विनोद यादव की बेटी अंशु यादव की शादी 2018 मे दिल्ली निवासी संदीप के साथ हुई थी। दोनों पति-पत्नी दिल्ली मे बैंक मे कार्य करते हैं। अंशु को शुरू से ही मॉडलिंग का शौक था, लेकिन शादी के बाद उसने परिवार संभालने पर जोर दिया ,लेकिन पति द्वारा प्रेरित करने के बाद उसने मुंबई मे आयोजित मिसेज महाराष्ट्र प्रतियोगिता 2025 मे प्रतिभाग किया और वहा वह रनरअप रही। अब वह अगले महीने होने वाली मिसेज इंडिया प्रतियोगिता मे प्रतिभाग करेंगी। 
अंशु यादव की प्रशंसनीय उपलब्धि की सूचना गांव के ग्रामीणों को मिली, तो उनमे खुशी की लहर दौड़ गई। ग्रामीणो का कहना है कि, उनकी बेटी ने उनका नाम देशभर मे रोशन किया है ,वह जल्द ही उसे बुलाकर उसका सम्मान करेंगे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES