मुम्बई,10 नवंबर 2025 (यूटीएन)। मुख्य अतिथि राखी सावंत द्वारा प्रोड्यूसर शाहिना शफी और जव्वाद मीर (जेडी) का म्युज़िक वीडियो “कसूर” रेडबल्ब स्टूडियो, अंधेरी पश्चिम, मुंबई में भव्य रूप से लॉन्च किया गया. शाजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बने इस डांस नंबर में अरहान अंसारी और अलीशा खान ने ऐक्टिंग की है. इस अवसर पर बॉलीवुड से विशेष अतिथि कंगना शर्मा, रीवा अरोरा, हेमा शर्मा, सोशल मीडिया influencer अरबाज पटेल, गायक सैफ अली मौजूद थे.
इस गीत के सिंगर नाज़ औलख और प्रतीक गांधी हैं जबकि संगीतकार प्रतीक गांधी, गीतकार रागिनी महाजन, कोरियोग्राफर श्वेता पुजारे और डायरेक्टर फैसल मियां फोटोवाले है. स्क्रीन पर गाना दिखाया गया जिसे सभी ने खूब पसन्द किया.
राखी सावंत ने कहा कि गाना कसूर बहुत अच्छा है. अरहान गीत में हॉट दिख रहे हैं. मेरी अपील है कि नए लोगों को भी प्रोड्यूसर जेडी काम दें. शाजा एंटरटेनमेंट से मैं भी जुड़ी हुई हूँ. मेरे भी कुछ गाने इस प्रोडक्शन हाउस से आ रहे हैं. साथ ही मैं इनके साथ एक टॉक शो भी कर रही हूं.”
जेडी ने बताया कि वह खुद एक गीतकार भी हैं. उनके लिखे हुए 15-20 गाने इस बैनर तले आएंगे. राखी सावंत के साथ 4 गाने आने वाले हैं. उनके साथ एक टॉक शो भी कर रहे हैं. 2026 में हम 65 गाने रिलीज करेंगे.”
प्रोड्यूसर शाहिना शफी ने कहा कि मेरे नाम और जव्वाद मीर (जेडी) के नाम के शुरुआती अक्षरों को लेकर हमने अपने प्रोडक्शन हाउस Shaja Entertainment का नाम रखा है. कसूर डांस नम्बर है. इसके बाद हमारा नेक्स्ट गीत राखी सावंत का गीत है जो जल्द रिलीज किया जाएगा.
मुंबई-रिपोर्टर,(हितेश जैन)।


