मुंबई, 13 सितंबर 2025 (यूटीएन)। कैसे मुझे तुम मिल गए, तेनाली रामा, चॉइसेज़ और हसमुख जैसे प्रोजेक्ट्स में अपनी अदाकारी से पहचान बना चुकीं एक्ट्रेस दीक्षा सोनलकर थाम का मानना है कि आजकल रियलिटी शो टीवी पर तेजी से हावी हो रहे हैं।
दीक्षा कहती हैं, “दुर्भाग्य से हमारे फिक्शन शो अब रोमांचक कहानियों की कमी से जूझ रहे हैं। शुरुआत में तो ये बहुत बड़े और भव्य अंदाज़ में आते हैं, लेकिन धीरे-धीरे कहानी या तो लव ट्रायंगल में बदल जाती है या फिर लीड किरदारों के टकराव में। मैं यह नहीं कहती कि सारे शो ऐसे हैं, लेकिन ज़्यादातर का पैटर्न यही हो जाता है। ऐसे में दर्शक कुछ नया और अलग ढूंढते हैं, और वही रियलिटी टीवी उन्हें देता है।”
हालांकि, रियलिटी शो की लोकप्रियता बढ़ रही है, लेकिन दीक्षा बताती हैं कि उन्हें इनसे ज़्यादा लगाव नहीं रहा। “मैंने कभी रियलिटी टीवी देखने की आदत नहीं डाली। हाँ, अगर कोई डांस शो हो तो शायद मैं उससे जुड़ जाऊँ,” वे हंसते हुए कहती हैं।
फिर भी, उन्हें एक रियलिटी शो देखने का खास कारण है। दीक्षा ने बताया, “मेरी बहुत प्यारी दोस्त आहना कुमरा हाल ही में लॉन्च हुए राइज़ एंड फॉल शो का हिस्सा है। उसके लिए तो मुझे यह शो देखना ही पड़ेगा।
मुंबई-रिपोर्टर,(हितेश जैन)।