नई दिल्ली, 03 सितम्बर 2025 (यूटीएन)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित फिल्म ‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ कई दिनों से सेंसर बोर्ड (सीबीएफसी) में अटकी हुई थी। वजह ये थी कि फिल्म को मंजूरी मिलने में देरी हो रही थी, जिस कारण से फिल्म के निर्माताओं ने बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। अब करीब 1 महीने बाद फिल्म की रिलीज की नई डेट का एलान हुआ है। ये फिल्म जब से बन रही है तब से लगातार विवादों में है. इस मूवी को लेकर 25 अगस्त को बॉम्बे हाईकोर्ट ने सेंट्रेल बोर्ड ऑफ सर्टिफिकेशन को दिशा निर्देश दिया था कि फिल्म को बिना किसी कट के रिलीज किया जाए. जिसके बाद से इस फिल्म को बिना किसी कट के रिलीज करने की हरी झंडी मिल गई.
इस फिल्म का डायरेक्शन रवीन्द्र गौतम ने किया है. फिल्म के बारे में बात करते हुए गौतम ने कहा- ‘मैंने इस फिल्म को लेकर कई ओटीटी प्लेटफॉर्म से बातचीत की. इस दौरान इस फिल्म को बनाने में आई मुश्किलों और सर्टिफिकेशन को लेकर बात की.’ मिड डे से बात करते हुए रवीन्द्र गौतम ने कहा- ‘बोर्ड ने हम लोगों की फिल्म को रिजेक्ट कर दिया वो भी बिना उसे देखे. कमेटी ने बिना मतलब के 29 कट लगाने का फिल्म में कहा. बतौर फिल्म मेकर ये हमारी जिम्मेदारी है कि हम एक न्यूटरल फिल्म बनाएं. जो किसी भी तरह की हिंसा और जाति से रिलेटेड ना हो. यहां तक कि फिल्म को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से भी एनओसी मिल गया है.
*19 को रिलीज होगी फिल्म*
‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म के रिलीज की नई तारीख की घोषणा की है। ये फिल्म 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसकी जानकारी मेकर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर दी। इसके कैप्शन में लिखा, ‘जंग लंबी थी पर इरादा लोहे की तरह पक्का था, अब उसे अंजाम तक पहुंचने का समय आ गया है। एक कठिन संघर्ष के बाद, आखिरकार जीत का जश्न मना रहे हैं।
*पहले अगस्त में रिलीज होने वाली थी फिल्म*
सीएम योगी के जीवन पर आधारित यह फिल्म ‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ पहले 01 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज होने वाली थी। इसके बाद सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट मिलने में देरी होने के कारण इसे अब नई तारीख पर रिलीज किया जाएगा।
फिल्म की स्टारकास्ट
इस फिल्म में दिनेश लाल यादव, परेश रावल, अजय मेंगी, पवन मल्होत्रा, राजेश खट्टर, गरिमा विक्रांत सिंह और सरवर आहूजा जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। यह फिल्म शांतनु गुप्ता की किताब ‘द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर’ पर आधारित है। रविंद्र गौतम ने योगी आदित्यनाथ की इस बायोपिक को निर्देशित किया है। इस फिल्म का म्यूजिक, बैकग्राउंड स्कोर मीत ब्रदर्स ने तैयार किया है।
विशेष- संवाददाता, (प्रदीप जैन)।